Dubai

फोटो: Guld Business

दुबई की सरकार हुई पेपरलेस, सालाना बचेंगे 2700 करोड़ रुपये

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दुबई सरकार पूर्ण रूप से पेपरलैस हो गई है। अब यहां पेपर पर किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा। दुबई सरकार के इस फैसले के बाद यहां के 45 ऑफिसों का काम डिजिटल तौर से किया जाएगा। क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे करोड़ों अमेरिकी डॉलर की बचत होगी, जो लगभग 2700 करोड़ रुपए हो सकता है।

 

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 08:05 PM / by रितिका

Tags: Dubai, Paperless, environment, official

Courtesy: Zee News

Camel Queen

फोटो: QCamel

अपना आलीशान घर छोड़कर ऊंटों के साथ रेगिस्तान में रहती है ये महिला

दुनिया मे आप कहीं भी जाये लेकिन सुकून और आराम के लिए घर से बेहतर जगह कोई नही है। लेकिन जर्मनी की उरसुला मूश अपना आलीशान घर-कारोबार छोड़कर पिछले 23 साल से दुबई के रेगिस्तान में ऊंट के साथ रह रही हैं। उरसुला 998 में पहली बार जर्मनी से दुबई आई थी। उन्हें वहां की संस्कृति से इतना प्यार हुआ कि हमेशा के लिए दुबई में ही बस गई। दुबई के लोग उन्हें कैमेल क्वीन बुलाते हैं।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dessert, Jermany, Dubai, ursula Moosh

Courtesy: Zee News

Aus vs Pak

फोटो: Asianet

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। उसने अपने पांचों मुकाबलो में जीत दर्ज की हैं। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने पांच मैचों में से चार जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामयाब होगी वो नवंबर 14 को न्यूज़ीलैंड से फाइनल में भिड़ेगी।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 02:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan, Australia, Dubai, T20 World Cup

Courtesy: Amar Ujala

Ind vs Sco

फोटो: Navbharat Times

स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत के इरादे से उतरेगा भारत

भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 का मुकाबला नवंबर पांच को दुबई में खेला जाएगा। भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखने के लिए आज भी एक बड़ी जीत की दरकार है। भारतीय टीम पहली बार स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलेगी। दोनोंं ही टीमोंं की स्थिति बहुत खराब बनी हुई है। भारत ने अपने तीन मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीता है, तो वहीं स्कॉटलैंड ने अपने तीनोंं ही मैच हारे हैं।

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Scotland, T20 World Cup, Dubai

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Women on Instagram

फोटो: Unsplash

पति की निजता का उल्लंघन करने के आरोप में कोर्ट ने पत्नी पर लगाया 41 हजार का जुर्माना

पति की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दुबई की अदालत ने महिला को दोषी पाया और उसके उपर 41 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक महिला ने पति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। इसके खिलाफ पति ने दुबई पुलिस से शिकायत की, जिसमें पति के आरोप सही पाए गए। मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने पत्नी पर जुर्माना लगा दिया।

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Dubai, Dubai Court, Family Court, Human Interest stories

Courtesy: Aajtak

Investment

फोटो: The Sunday Guardian

कश्मीर में बड़ा निवेश करने की तैयारी में दुबई

आतंक और हिंसा से ग्रस्त कश्मीर में दुबई ने एक बड़ा निवेश करने का फैसला लिया है। इसके तहत दुुबई की एक कंपनी ने भारत के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी कश्मीर में इंडस्ट्रियल पार्क, आईटी टावर, मेडिकल कॉलेज और इमाारतों का निर्माण करेेगी। धारा 370 के खत्म होने के बाद यह कश्मीर में पहला विदेशी निवेश भी है। इससे कश्मीर के विकास को मजबूती मिलेगी।

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: kashmir, Dubai, Investment, National

Courtesy: Hindustan news

Miss Universe

फोटो: Rappler

यूएई में होगा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन एंड यूगेन इवेंट ने इसकी घोषणा की है कि मिस यूनिवर्स यूएई कॉन्टेस्ट का आयोजन अब दुबई में भी होगा। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया की शुरुआत भी अक्टूबर 7 से हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में किसी भी देश के नागरिक, यूएई निवासी हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगी की उम्र 18-20 वर्ष ही होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में सिर्फ 30 युवतियों का चयन होगा जो फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Miss Universe, Beauty Pageant, Dubai

Courtesy: Navbharat Times

Expo 2020

फोटो: Times of India

दुबई में हुई सबसे बड़े वैश्विक मेले की शुरुआत

खाड़ीं देशों के बीच पहले वैश्विक मेले का आयोजन दुबई में सितंबर 30 से किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में इटली, ब्रिटेन, चीन और सऊदी के गायकों ने प्रस्तुतियां दी। माना जा रहा है कि इस मेले के जरिए यूएई दोबारा से अपने बिजनेस को उठाना चाहता है। मेले के माध्यम से दुबई में 25 मिलियन बिजनेस और टूरिस्ट यात्राओं का आयोजन करना लक्ष्य रखा गया है।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 02:10 PM / by रितिका

Tags: UAE, Dubai, business, Coronavirus

Courtesy: Navbharat Times

Observation Wheel

फोटो: mJagran.com

दुबई में खुलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील

दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा और बड़ा ऑब्जर्वेशन व्हील 21 अक्टूबर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है। ब्लूवाटर द्वीप पर स्थित ऑब्जर्वेशन व्हील 38 मिनट में एक चक्कर और लगभग 76 मिनट में दो चक्कर लगाएगा। ऑब्जर्वेशन व्हील लोगों को 250 मीटर की ऊंचाई तक ले जाएगा, जहां से वे दुबई के दृश्य का आनंद ले सकेंगे। इसमें आकाश में भोजन करने की सुविधा के साथ लोगों को 19 तरह के पैकेज भी मिलेंगे।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: UAE, Dubai, observation wheel, Adventure

Courtesy: Amar ujala News

Dubai Expo mega event

फोटो: Time Out Dubai

जल्द ही शुरू होने वाला है वैश्विक मेगा इवेंट 'दुबई एक्सपो'

विश्व का मेगा इवेंट 'दुबई एक्सपो' आगामी अक्टूबर एक से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में 191 देश शिरकत करेंगे। 4.38 वर्ग किलोमीटर दायरे में फैले आधुनिक और इनोवेशन के कई बड़े पवेलियन के साथ-साथ इस शो में दुबई ने एक्सपो साइड तक मेट्रो लाइन बिछाई है। इस इवेंट का मकसद अपने- अपने देश की बढ़ती ताकत और क्षमता से लोगों को रूबरू कराना है। जिसका समापन अगले साल मार्च में होगा।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Dubai, Historic event, Sheikh Of Dubai, Dubai Expo

Courtesy: Dainik Bhaskar