फ़ोटो: Moneyconnection
जारी हुए ईकॉमर्स पोर्टल के लिए दिशानिर्देश, प्रोडक्ट पर ओरिजिन देश का नाम नहीं होने पर होगी कार्रवाई
हैदराबाद के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने अपने एक फैसले के दौरान ईकॉमर्स पोर्टल पर प्रोडक्ट बिक्री को लेकर अहम टिप्पणी की है। आयोग ने कहा है कि, पोर्टल को अपने प्रोडक्ट में ओरिजिन देश की जानकारी देनी होगी और अगर वो ऐसा नहीं करता है तो ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे ही एक मामले में एक कंपनी पर शिकायत के चलते आयोग द्वारा 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Tags: Consumer Affairs, e commerce, product, origin country
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Indian Express
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ें बुनकर और कारिगर: पीयूष गोयल
केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बुनकरों और हथकरघा व हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिए बनाई गई योजनाओं पर ध्यान देने की बात कही है। मंत्रालय की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कारिगरों को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने योजनाओं को सरल बनाने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की बात भी कही। उन्होंने बेहतर परिणामों पाने के लिए उन्होंने प्रभावशाली निगरानी और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया।
Tags: weavers, Piyush Goyal, e commerce
Courtesy: TheDepth News
फोटो: Third Way
एमेजॉन पर मारीजुआना बेचने का आरोप, CAIT की NCB से जांच की मांग
छोटे व्यापारियों के संगठन (CAIT) ने एमेजॉन ऐप के जरिए गांजा बिक्री का आरोप लगाया है, तथा NCB से इसकी जांच कराने की मांग की है। दरअसल MP पुलिस ने भिंड में ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है जो स्टीविया पत्तियों के बहाने गांजे की बिक्री एमेजॉन ऐप पर करता था। आरोप है कि कुछ लोगों ने 390 पैकेट में 1000 किलो गांजा एमेजॉन के जरिए बेचा है। एमेजॉन स्वयं भी मामले की जांच कर रहा है।
Tags: Amazon, e commerce, Drugs
Courtesy: Aaj Tak