फोटो: India TV News
दिवाली पर ई-वाहन की नई खरीद पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी योगी सरकार
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबक उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छ गतिशीलता समाधानों को तेजी से अपनाने को बढ़ावा देने और राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और गतिशीलता नीति, 2022 की घोषणा की है। सरकार ने ई-वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी की भी घोषणा की है। इस योजना के तहत योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 15 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
Tags: yogi goverment, Subsidy, E-vehicle, Diwali
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Economic Times
वेन बर्गेस बने ओला के डिज़ाइनिंग यूनिट चीफ
बेंटले, एस्टन मार्टिन, और जगुआर जैसी कई शानदार गाड़ियों को डिजाइन करने वाले और गाड़ियों की डिज़ाइनिंग में लगभग तीन दशकों का अनुभव रखने वाले वेन बर्गेस को ओला ने अपनी डिज़ाइनिंग यूनिट का चीफ नियुक्त किया है। ओला कंपनी का प्लान दुनिया में सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बनने का है, जिसके लिए अगले साल तक 1 करोड़ वाहनों का प्रोडक्शन किया जाएगा। बात दें कि, ये जगुआर एफ टाइप स्पोर्ट्स कार के मुख्य डिजाइनर भी थे।
Tags: Ola, Electric Vehicles, Wayne Burgess, E-vehicle
Courtesy: Drive Spark