INDIA - UAE CPA Agreement

फोटो: News 18

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच CPA पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच डिजिटल माध्यम से हुई बैठक के बाद कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए समग्र आर्थिक गठजोड़ (CPA) समझौते पर भारत की और से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और यूएई के आर्थिक मामलों के मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मारी ने हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और UAE के बीच हुए व्यापार समझौते को गेम-चेंजर बताया है।

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 01:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: UAE, India, CPA, agreement, Sign, Economic Activity

Courtesy: Jagran

Employment Increased

फोटो: Times Now News

जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान 2 लाख बढ़ा रोजगार: श्रम मंत्रालय

श्रम मंत्रालय द्वारा जनवरी 10 को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में अर्थव्यवस्था के नौ क्षेत्रों में रोजगार 3.10 करोड़ था, जो जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही की अपेक्षा 2 लाख से ज़्यादा है। नए रोजगार में वृद्धि राज्यों द्वारा कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में सुधार दिखाती है। इस अवधि में जिन नौ क्षेत्रों में रोजगार में वृद्धि देखी गई, उनमें विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रेस्तरां,… read-more

सोम, 10 जनवरी 2022 - 05:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: employment increased, labour ministry, Economic Activity

Courtesy: Jagran News