Shahbaaz Sharif

फ़ोटो: Ndtv.com

पाक पीएम शाहबाज शरीफ बोले - "पाकिस्तान को लोग लगातार पैसे मांगने वाला समझने लगे है"

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी की है। दरअसल वकीलों के एक सम्मेलन में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि आज जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या उन्हें फोन करते हैं, तो वे सोचते हैं कि हम उनसे पैसे मांगने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मित्र राष्ट्र भी अब पाकिस्तान को ऐसे देश के रूप में देखने लगे हैं जो लगातार पैसे की भीख मांगता रहता है।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pakistan, Shahbaz Sharif, Prime Minister, economically weak

Courtesy: Indiatv

Srilanka economical crisis

फोटो: The Hindu

आर्थिक संकट के बीच भारत ने की मदद, श्रीलंका पहुंची 11,000 टन चावल की एक खेप

श्रीलंका में बढ़ रहे आर्थिक संकट के बीच भारत ने मदद के लिए 11000 टन चावल की खेप भेजी है। दरअसल अप्रैल 13 और 14 को श्रीलंका में श्रीलंकाई नववर्ष का त्योहार मनाया जाना है। आर्थिक संकट के कारण खान पान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी को देखते हुए भारत ने एक हफ्ते में 16000 टन अनाज की खेप श्रीलंका को मदद के रूप में दी है। वहीं,भारत ने यह भी कहा है की मदद लगातार जारी रहेगी।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Srilanka, India, economically weak, food

Courtesy: Aajtak