फोटो: EnterHindi
पंजाब की कक्षाओं को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में मिला पहला स्थान
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मई 25 को जारी हुई है। इस रिपोर्ट में पंजाब ने कक्षा तीन, पांच और आठवीं के सभी विषयों में पहला स्थान हासिल किया है। बीते वर्ष नवंबर 12 को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 720 जिलों में मूल्यांकन किया गया है। इस लिस्ट में सर्वेक्षण में पंजाब से भी पीछे दिल्ली रही है।
Tags: Education, Indian Education, ministry of education, Education Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटो: Times Now
स्कूलों का भी बनेगा सालाना रिपोर्ट कार्ड, शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला
शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव और सुधार की समीक्षा को लेकर हर वर्ष रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। इस योजना को परख नाम दिया गया है। इस रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने के लिए एक स्वतंत्र ईकाई का गठन किया है। इस ईकाई में कई एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। ये कार्य पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा। इसे लागू करने के लिए एनसीईआरटी ने रोडमैप भी तैयार करना शुरू कर दिया है।
Tags: students, NCERT, Education Ministry
Courtesy: News Nation TV
फोटो: Zee Business
शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा 2022 के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख
परीभा पे चर्चा 2022 के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाकर फरवरी तीन कर दी है। इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र, अभिभावक व टीचर्स फरवरी तीन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्टर करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीटर पर ट्वीट कर जानकारी साझा की है। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय रजिस्ट्रेशन तारीख… read-more
Tags: Pariksha Pe Charcha, PM Modi, Education Ministry
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: The Hindu
समिति ने की सिफारिश, वेदों और ग्रंथों को स्कूल सिलेबर में किया जाए शामिल
शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसके जरिए स्कूलों में वेदों और प्राचीन ग्रंथों को शामिल करने की सिफारिश की है। समिति ने एनसीईआरटी और एससीईआरटी के सिलेबस में वेंदों और अन्य ग्रंथों में बताए गए जीवन और समाज संबंधित शिक्षा और ज्ञान को शामिल करने को कहा है। ये सुझाव भी दिया गया कि नालंदा, विक्रमशिला और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों से पठाने के तरीके सीखे जाएं।
Tags: Education, Education Ministry, ministry of education
Courtesy: ABP Live
फोटो: Times Of India
Google ट्रैकर पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों का टीकाकरण डेटा अपडेट करे राज्य: शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक गूगल ट्रैकर पर हफ्ते में दो बार शिक्षकों का टीकाकरण डेटा अपडेट करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सितंबर एक को कहा कि इस महीने राज्यों को 2 करोड़ से अधिक अतिरिक्त COVID-19 वैक्सीन खुराक उपलब्ध कराई जा रही हैं, सितंबर 5 को शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए कहा गया है।
Tags: Education Ministry, update data, Vaccination
Courtesy: Hindi Able
फोटो: India Tv News
केंद्र सरकार के कई अहम मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार से कुछ ही घंटे पहले इस्तीफा दिया है। आज शाम 6:00 बजे मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, उससे पहले कई मंत्रियों के विभागों में अदला-बदली शुरू हो गई है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी हैं।
Tags: Health Ministry, union education minister, Education Ministry, Central Government
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: News On Air
शिक्षा मंत्रालय ने शुरु किया निपुण (NIPUN) भारत अभियान
NIPUN भारत को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा। इस मिशन का विज़न एक ऐसे सक्षम वातावरण का निर्माण करना है, जिसके जरिये आधारभूत साक्षारता और संख्यात्मकता के ज्ञान को प्राप्त किया जा सके। इसका मकसद साल 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को ग्रेड-3 के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित में आधारभूत शिक्षा प्राप्त कराना है। NIPUN भारत की शुरुआत के लिये शार्ट वीडियो, एंथम और कार्यान्वयन… read-more
Tags: MHRD, Education Ministry, School education
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Jagran News
डीओई ने निजी स्कूलों को दिया 'हैप्पीनेस सर्कुलम' शुरू करने का निर्देश
शिक्षा निदेशालय ने छात्रों के पाठ्यक्रम में सावधानी रखते हुए निजी स्कूलों को 'हैप्पीनेस सर्कुलम' शुरू करने का निर्देश दिया है। डीओई ने ट्वीट किया, "दिल्ली के सरकारी स्कूलों में माइंडफुलनेस पर ध्यान देने वाला हैप्पीनेस सर्कुलम 2018 से प्रभावी है।" हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के बाद निजी स्कूलों को हैप्पी क्लास शुरू करने को कहा गया है। महामारी के कारण छात्रों के सामने आने वाले तनाव और चिंता के मुद्दों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
Tags: Education Ministry, happiness classes, mental health
Courtesy: Times Of Indian
फोटो: Edudel
भाषाई मैपिंग के जरिये मातृभाषा में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी में है सरकार
शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनईपी के तहत छात्रों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई कराने सम्बन्धी योजना को भाषा के आधार पर मैपिंग कराना, विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम तैयार करना और दो-भाषा पद्धति को अपनाना, इस्तेमाल कर आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्रालय ने अप्रैल 8 को एसएआरटीएचएक्यू दस्तावेज जारी किया है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर एक पूरा दिशानिर्देश है। इस दस्तावेज में संस्थानों को भाषाई मैपिंग की शुरुआत कर… read-more
Tags: New Education Policy, Education Ministry, Education, government plan
Courtesy: The Print News
फोटो: Vecteezy
कोविड-19 जैसी महामारी के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में पायी जा सकती है सफलता
कोविड-19 के बाद दुनिया पूरी तरह वर्चुअल यूनिवर्सिटी की ओर मुड़ चुकी है। भारत में 3.5 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा में नामांकित हैं जिसके कारण जीईआर 26 प्रतिशत है, जबकि ज्यादा आबादी वाले चीन में यह 51.6 प्रतिशत है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक 2035 तक 50 प्रतिशत जीईआर हासिल करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण को प्रमुखता देनी होगी। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी को ऑनलाइन शिक्षण की डिग्रीयों के सुस्त विस्तार को कम कर नियमों… read-more
Tags: Online classes, E-learning, UGC, Education Ministry
Courtesy: The Print News