child adoption decreased in india

फोटोः Patrika

भारत में बच्चों के अडॉप्शन में आई कमी

सेंट्रल अडॉप्शन रिसॉर्स अथॉरिटी (CARA) के अनुसार भारत में वर्ष 2020-21 में केवल 3,142 बच्चों को गोद लिया गया है। वहीं वर्ष 2019-20 में 3,351 बच्चों को अडॉप्ट किया गया है। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के अनुसार भारत में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की संख्या 3,621 है। किन्तु लांसेट पत्रिका की स्टडी के अनुसार यह संख्या एक लाख से ज्यादा है। इसके कारण यहां बच्चों की तस्करी बहुत बढ़ गई है।  

सोम, 20 सितंबर 2021 - 06:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: effect of corona, India, adoption