Mayawati

फोटो: News Laundry

बसपा प्रमुख मायावती ने दी ईद की बधाई, लोगों को दी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने जुलाई 21 को लोगों को ईद-उल-अधा के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग कोविड के उचित व्यवहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएं। उन्होंने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अदालतों द्वारा पारित निर्देशों की भी प्रशंसा की। मायावती ने कहा: ''अपने परिवार की सुरक्षा की और पड़ोसी की भी सलामती की कि ईद बिना भीड़भाड़ के और कोरोना के नियमों का ठीक से पालन करके मनाई जाए''।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mayawati, Covid-19, Eid-Al-Adha

Courtesy: Newstrack

Kerala government and ima issue

फ़ोटो: History.Com

केरल सरकार के बकरीद में दी गई छूट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकता है IMA

केरल सरकार के बकरीद के मौके पर दी गई छूट को लेकर IMA ने सरकार को चेतावनी दी है। IMA ने कहा कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो वो इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा। केरल सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के कई राज्यों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं। 

सोम, 19 जुलाई 2021 - 10:25 AM / by अजहर फारूक

Tags: Eid-Al-Adha, kanvad yatra, IMA, Kerala Government

Courtesy: NDTV News