Nereus asteroid

फोटोः Naidunia

अगले महीने धरती के पास से गुजरेगा एफिल टॉवर के आकार का एस्ट्रॉयड

नासा के अनुसार दिसंबर 11 तक फ्रांस के एफिल टॉवर के आकार का एक विशाल एस्ट्रॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है, जिसके कारण नासा ने चेतावनी भी जारी की है। 4660 Nereus नाम का यह एस्ट्रॉयड फुटबॉल की पिच से करीब 3 गुना बढ़ा है। अगर यह धरती से टकराता तो इसके परिणाम बहुत डरावने हो सकते हैं। यह धरती से 39 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। नासा ने इस एस्ट्रॉयड को खतरनाक श्रेणी में रखा है।

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: NASA, Eiffel Tower, Nereus asteroid, science news

Courtesy: Navbharat Times