फोटो: India TV News
कोटा आंदोलन: मराठा संगठन ने ठाणे में किया बंद का आह्वान, सीएम शिंदे ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
मराठवाड़ा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में मराठा आरक्षण का मुद्दा गहराने के साथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समाधान खोजने और मौजूदा गतिरोध को तोड़ने के प्रयास में आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, बैठक 'सह्याद्री गेस्ट हाउस' में होगी। दूसरी ओर, पिछले हफ्ते जालना में आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करने के लिए आज… read-more
Tags: Maratha Reservation, thane bandh, Eknath Shinde, all party meeting, Maharashtra
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा: राजस्थान
उदयपुरवाटी विधायक और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आज झुंझुनू कांग्रेस का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थाम लिया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "राजस्थान में उद्योगों और खनन की संभावनाएं हैं...अगर हम यहां विकास करेंगे तो राज्य के बेरोजगार लोग दूसरे राज्यों… read-more
Tags: Rajasthan, rajendra singh gudha, joins shiv-sena, Eknath Shinde
Courtesy: Prabha Sakshi
फोटो: Latestly
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की अहमदनगर का नाम बदलकर 'अहिल्यादेवी नगर' करने की घोषणा: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि अहमदनगर जिले का नाम बदलकर 'अहिल्यादेवी नगर' किया जाएगा। वे अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1725 को अहमदनगर जिले के चौंडी गाँव में हुआ था। विभिन्न नेता जिले का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर करने की माँग कर रहे हैं।
Tags: Eknath Shinde, big announcement, Ahmednagar, renamed, ahilyadevi holkar nagar, Maharashtra
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
भिवंडी में गोदाम गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई; सीएम ने की 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में अप्रैल 29 को दो मंजिला गोदाम गिरने से एक नाबालिग लड़की सहित मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई, जबकि 10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि मनकोली के वालपाड़ा में वर्धमान कंपाउंड में स्थित भूतल और दो मंजिला गोदाम दोपहर 1:45 बजे ढह गया, जिसमें चार परिवार ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि… read-more
Tags: bhiwandi godown, collapse, Eknath Shinde, announces, compensations, Maharashtra
Courtesy: Latestly News
फोटो: India TV News
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह: लू लगने से 11 हुई मरने वालों की संख्या,100 से अधिक अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक अवॉर्ड समारोह के दौरान लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। अप्रैल 16 को नवी मुंबई में एक मेगा कार्यक्रम के दौरान 120 से अधिक लोग डिहाइड्रेशन की जैसी गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रूपये देने का… read-more
Tags: maharashtra bhushan awards, die, heat stroke, Eknath Shinde
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Latestly
एकनाथ शिंदे बने शिवसेना प्रमुख; सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करेगी पार्टी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फरवरी 21 को बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख नामित किया गया। कई विधायक, सांसद और अन्य शिवसेना नेता बैठक में शामिल हुए। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, "एकनाथ शिंदे हमारी शिवसेना पार्टी के प्रमुख होंगे।।" बैठक के दौरान, नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें आमतौर पर वीर… read-more
Tags: Eknath Shinde, Shiv Sena, first national executive meeting, Maharashtra
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Pinterest
एक नाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने दिया तलवार ढाल का चुनाव चिन्ह
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने ‘दो तलवारें और ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है। आयोग ने इस चिन्ह को मुक्त और स्वतंत्र घोषित किया है। चुनाव आयोग पार्टी को पहले ही ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दे चुकी है। इससे पहले एकनाथ गुट की शिवसेना द्वारा दिए गए चुनाव चिन्हों को आयोग ने खारिज कर दिया था। इस गुट ने आयोग को तीन चिन्हों वाली लिस्ट दी थी, जिसके आधार पर आयोग ने ये चिन्ह दिया है।
Tags: Maharashtra Government, Election Commission, ECI, Eknath Shinde
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: abpnews
शिवसेना के चिन्ह पर उद्धव गुट ने ठोका दावा, चुनाव आयोग के पाले में गई है लड़ाई
शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच चल रही लड़ाई अब चुनाव आयोग के पाले में है। ऐसे में पार्टी चिन्ह पर दावा ठोकने वाले आखिरी दिन में उद्धव गुट ने अपना पक्ष रखा है और चिन्ह पर अपना अधिकार बताया है। इस दौरान उद्धव ने कहा कि उनका ही गुट इस पर अपना अधिकार रखता है क्योंकि एकनाथ शिंदे और उनका समर्थन करने वाले नेता खुद ही पार्टी को छोड़ चुके है।
Tags: Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, Party Symbol, Election Commission
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indiatoday
दशहरा रैली में बोले शिंदे - "मुझे कटप्पा कहा, वो भी स्वाभिमानी था"
मुंबई में आयोजित दशहरा रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोलते हुए उनके बयान का पलटवार भी किया है। गौरतलब है कि उद्धव ने शिंदे को बाहुबली फिल्म के किरदार "कटप्पा" कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद अब शिंदे ने ट्वीट किया कि उद्धव ने मुझे कटप्पा कहा लेकिन कटप्पा भी स्वाभिमानी था, उद्धव जैसा दोगला नहीं था, वो तो ईमानदार था। वहीं, उन्होंने पीएफआई बैन पर उद्धव की चुप्पी… read-more
Tags: Dusshera rally, Eknath Shinde, Uddhav Thackeray, katappa
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Outlook india
दशहरा रैली से पहले उद्धव पर बरसे शिंदे, हरिवंश राय बच्चन की कविता से साधा निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना का असली हकदार होने का दावा करने वाले एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली से पहले उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्ति से निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा -"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे।" इस पंक्ति से एकनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ साथ उनके… read-more
Tags: Eknath Shinde, Uddhav Thackeray, Dusshera rally, Maharashtra
Courtesy: Live hindustan