फ़ोटो: Autocar
Skoda ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार " विजन एस 7 ", सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किमी
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार "विजन एस 7" लॉन्च पेश कर दी है। कार की खासियत की बात करें तो यह 7 सीटर एसयूवी में 89KwH का बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में कार को 600किमी तक दौड़ा सकता है। वहीं, इसमें दो अलग अलग कंफीग्रेशन मोड दिए गए है जिसमें ड्राइविंग और रिलैक्सिंग मोड शामिल है। बता दें कि 2026 तक स्कोडा 3 इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
Tags: Skoda, vision s7, Electric Car, new launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Economic Times
भारत में लॉन्च हुई 2.45 करोड़ की कीमत वाली Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Mercedes AMG EQS 53 भारत में लॉन्च कर दी है। यह मर्सिडीज़ की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है व कंपनी ने इसे 2.45 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, कार की खासियत की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है और फुल चार्जिंग में लगभग 600 किमी तक का सफर तय कर सकती है।
Tags: Mercedes, Mercedes AMG EQs 53, new launch, Electric Car
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: MSN
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार सितंबर में होगी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अब सितंबर के महीने में इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में एंट्री करेगी। सितंबर के महीने में Mahindra eXUV 400 कार लाएगी। महिंद्रा देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए काम कर रही है। इसमें शानदार डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्ट्रॉन्ग बैटरी की सुविधा होगी। कंपनी अगस्त 15 को ब्रिटेन में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी भी अनवील करने वाली है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई शानदार फीचर्स होंगे।
Tags: Mahindra, SUV, Electric Vehicle, Electric Car
Courtesy: news 18
फ़ोटो: Autocar India
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग की शुरू
MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार है जो 2023 में भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। E230 इलेक्ट्रिक कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जो 150 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। अनुमान है कि आगामी कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: MG, Motor, Electric Car, testing, Driving, range
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Motor Octane
Kia EV6 का टीजर कंपनी ने किया जारी, दमदार रेंज से लैस
Kia ने हाल में EV6 नाम, भारत के लिए ट्रेडमार्क कराया है जिससे साफ होता है कि Kia Electric वाहन मार्केट में जल्द एंट्री करने वाली है। कंपनी मई 26 को भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी जिसके कुछ समय बाद इसे देश में लॉन्च किया जाना तय है। फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बता दें कि कार की रेंज 528 KM तक है
Tags: Kia, EV6, Electric Car, electric, range
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Daily Hunt
टाटा ने पेश की कांसेप्ट कार 'अविन्या', 30 मिनट की चार्ज पर चलेगी 500 किलोमीटर
टाटा मोटर्स द्वारा नई अविन्या कांसेप्ट ईवी को पेश किया गया है। वाहन पूरी तरह से अलग लुक के साथ आता है और 30 मिनट से कम समय में 500 किमी की रेंज के साथ एक नया GEN3 तकनीक के साथ आता है। टीपीईएम ने दावा किया कि अविन्या एक ऐसी कार है जिसे स्मार्ट, विशिष्ट, टिकाऊ होने के साथ-साथ तकनीकी भी बनाया गया है। इसकी डिजाइन एक हैचबैक, एक एमपीवी और एक एसयूवी का मिश्रण है।
Tags: Avinya, Tata, Electric Car, range
Courtesy: India Tv
फोटो: Jansatta
एमजी ला रही अपनी 480 Km तक रेंज के साथ नई ZS EV का फेसलिफ्ट
MG ZS EV के 2022 में अपडेटेड फ्रंट डिजाइन,360-डिग्री कैमरा, नए अलॉय व्हील डिजाइन, नए बंपर और नए टेललाइट डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक इसमें अब 51kWH की यूनिट दी जा सकती है जो फुल चार्ज में 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, चार्जिंग पोर्ट्स, समेत अन्य खूबियां हैं।
Tags: Automobile, Electric Car, MG, Facelift version
Courtesy: Hindustan Live
फोटो: Forbes
भारत में Tesla car की लॉन्चिंग के सवाल पर मस्क ने दिया जवाब
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से भारत में Tesla की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार 13 को रिप्लाई में ट्वीट कर कहा कि, भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इम्पोर्ट ड्यूटी उसकी राह में बाधा बनी हुई है। दरअसल … read-more
Tags: Tesla, Elon Musk, twitter updates, India Launch, Electric Car
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Motor1.Com
जल्द लॉन्च होगी Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार
लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Rolls Royce अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम स्पेक्टर रखा गया है। यह कार फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इसे जर्मनी की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। यह कार डुअल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आ सकती है। जो 600 HP और 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम हो सकती है। यह कार वर्ष 2022 में लॉन्च हो सकती है।
Tags: Rolls Royce, Electric Car, India
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: EVGLOBE
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार, जो तय करेगी 1000 किलोमीटर का सफर
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी नियो ने अपनी नई ईवी कार लॉन्च कर दी है। इसे नियो ईटी 5 नाम दिया गया है। इसको लेकर गिज्नोचाइना की रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक यह कार फुल चार्जिंग पर 1000 KM तक कि दूरी तय कर सकेगी। इसमें आगे 150kWh और पीछे 210kWh की पावर मोटर दी गयी है, जो 483 HP पावर और 700 NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 38,93,918 रुपये होगी।
Tags: NEO, China, Electric Car, 1000 km
Courtesy: ABP News