Electric Scooter

फोटो: Scroll

जून महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा रही पहले स्थान पर, जाने कौन रहा टॉप 5 में

जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ओकिनावा पहले नंबर पर रही बीते महीने कुल 6,976 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसने बीते महीने 6,534 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। तीसरे स्थान पर हीरो इलेक्ट्रिक रही जिसने 6,486 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। चौथे स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक रही जिसने जून में कुछ 5,869 यूनिट बेची। वहीं पांचवे स्थान एथर एनर्जी रही जिसने 3,797 यूनिट्स बेचीं।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: June, Electric Scooter, Bike, Okinawa, Ola

Courtesy: Jagran

EV

फ़ोटो: India Today

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि होसुर के रहने वाले सतीश कुमार ने देखा कि उनके स्कूटर में सीट के नीचे अचानक आग लग गई। इस अप्रत्याशित घटना से सकपकाए सतीश स्कूटर से कूद गए। देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गया।

सोम, 02 मई 2022 - 04:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Fire, EV, Electric Scooter, Krishnagiri

Courtesy: Aaj tak

Hero Motocorp Electric Scooter

फोटो: Navbharat Times

VIDA ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प

टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने Vida नाम के नए ब्रांड को लॉन्च किया है। ब्रांड के तहत कंपनी अपनी ऑल न्यू विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 1, 2022 को पेश करेगी। इस दिन हीरो मोटोकॉर्प के पूर्व चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल की जयंती भी है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के चित्तूर में ग्रीन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नए विडा इलेक्ट्रिक मॉडल का निर्माण करेगी। हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, Ola S1 सिंपल वन, एथर 450एक्स जैसे वाहनों से होगा… read-more

शनि, 05 मार्च 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Hero Motorcorp, new launch, Brands, Vida, Electric Scooter

Courtesy: Jagran News

Hero E Electric Scooter

फोटो: AmarUjala

हीरो इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्च एक को हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। हीरो एडी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अगली तिमाही में पेश की जाएगी। हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। हीरो एडी को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चाहते हैं। इस टू-व्हीलर को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

मंगल, 01 मार्च 2022 - 07:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Hero Electric, Hero Eddy, Electric Scooter, new launch

Courtesy: IBC24

Hop Oxo

फोटो: The Times of India

Hop Electric जल्द लॉन्च करेगा अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक OXO

Hop Electric ने अपनी नई हाई-स्पीड बाइक OXO और स्कूटर लॉन्च करने का एलान कर दिया है। यह फुल चार्जिंग पर 150 और 120 किमी तक चल सकेगी। यह बाइक युवाओं की मांगों को देखते हुए बनाई गई है। Hop ने अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर LYF के अपग्रेडेड मॉडल भी लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी Hop Energy Network भी लॉन्च करेगा। जो सिर्फ 30 सेकण्ड में डिस्चार्ज बैटरी को फुल चार्ज वाली बैटरी में बदल देगा।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 03:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Electric Vehicles, oxo bike, Electric Scooter

Courtesy: Amar Ujala

Komaki Venis

फोटो: Bikes4sale

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत हुआ लॉन्च, एक चार्ज पर चलेगा 120 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत मे अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी वेनिस लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 9 रंगों में लॉन्च किया गया है। इसका डिज़ाइन वेस्पा से बहुत मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्जिंग पर 120 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। इसमें 3 किलोवाट-आर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.9 किलोवाट-आर आधुनिक लिथियम-आयन बैटरी पैक लगा है। 

गुरु, 27 जनवरी 2022 - 04:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Electric Scooter, komaki venis, 120 KM

Courtesy: Zee News

Electa Electric Scooter

फोटो: My Smart Price

भारत में लॉन्च हुआ इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर

ब्रिटिश ब्रांड One Moto ने अपना इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,99,000 रुपए रखी गई है। एक बार फुल  चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकता है, इसकी अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर के मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी दी गई है। इस शानदार स्कूटर को छह रंगों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। 

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Electa, Electric Scooter, Automobile

Courtesy: Carandbike

Greata Electric

फोटो: Autocar India

गुजरात के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Greta Electric ने लॉन्च किये चार स्कूटर

गुजरात के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Greta Electric Scooters ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं। इनके नाम Harper, Evespa, Glide और Harper ZX हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमतें 60,000 रुपये से 92,000 हजार रुपये के बीच है। कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज होने के बाद यह 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इस भारतीय स्टार्टअप की अपनी धाक नेपाल में भी जमा ली है। वहां कंपनी ने अपने दो शोरूम खोले हैं।

रवि, 28 नवंबर 2021 - 08:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Electric Scooter, greta electric scooters, 100 km, India

Courtesy: Amar Ujala News

BMW CE04

फोटो: EVO India

BMW Motarrad ने शुरू किया इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE04 का उत्पादन

मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE04 का उत्पादन शुरू कर दिया है। BMW का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक मोटर 31 किलोवाट का पावर जेनरेट करता है। ये 2.6 सेकेंड में 0-50 KM/H की स्पीड पकड़ सकता है। इसका डिजाइन बिल्कुल Si-Fi फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जैसा है। इस स्कूटर की कीमत लगभग 8.78 लाख रुपये है। ये 2022 तक बाजार में लॉन्च हो सकता है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 02:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: BMW, Electric Scooter, powerfull engine, India

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Bounce Infinity

फोटो: RushLane

दिसंबर 2 को लॉन्च होगा Bounce का इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity

भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Bounce ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity को दिसंबर 2 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपये में की जाएगी। इस स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकेगा। इस तरह स्कूटर को 40 फीसदी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसके फीचर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लॉन्च के साथ ही इसके फीचर्स से पर्दा उठेगा।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bounce, Electric Scooter, Battery, Automobile

Courtesy: Amar Ujala News