फ़ोटो: Mymahanagar
अब रेलवे स्टेशन पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक कार , भारतीय रेलवे का मास्टरप्लान
देश में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक मास्टरप्लान तैयार किया है। रेलवे देश के प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने की सुविधा मुहैया करवाने वाला है जिसमें मुंबई, दिल्ली, बेंग्लुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत और पुणे का नाम शामिल है। जानकारी है की यह काम पूरे चरणबद्ध तरीके से होगा। वर्ष 2024 तक यह चार्जिंग पॉइंट शुरू हो जाएंगे।
Tags: Electric Vehicles, Charging Station, Railway Station, Indian Railways
Courtesy: Indiatv
फोटो: Drivespark
दिल्ली और मुंबई के बीच बनेगा इलेक्ट्रिक हाइवे
दिल्ली से मुंबई के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक हाइवे बनाया जाएगा। दोनों शहरों के बीच बनने वाले इस हाइवे के संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोलिक ऑनर्स ट्रेलर एसोसिएशन के कार्यक्रम में जानकारी दी। इस हाइवे पर ट्रॉली बस और ट्रॉली ट्रक रन किए जाएंगे। बता दें कि इलेक्ट्रिक हाइवे पर वाहनों के ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर्स के जरिए पावर सप्लाई की जाती है जिससे इसपर चलने वाले वाहन चार्ज होते है।
Tags: electric highway, Electric Vehicles, Nitin Gadkari, Highway
Courtesy: news 18
फ़ोटो: the print
पश्चिम बंगाल: इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन व कई शुल्क माफ
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की खरीद को महत्वता देते हुए फैसला लिया है की राज्य में इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन व कई शुल्क नहीं देने होंगे। सरकार की इस स्कीम का फायदा 2024 के 31मार्च तक उठा सकते है जिसमें आपको वाहन खरीद पर सब्सिडी भी मिलेगी। वहीं,सरकार ने कहा है की पेट्रोल-डीजल की निर्भरता से निजात पाने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ये फैसला लेना जरूरी हो गया।
Tags: mamta banerjee, Electric Vehicles, cng varient
Courtesy: Zeenews
फोटो: India TV News
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण से टेस्ला को फायदा हो सकता है: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मई दो को कहा, अगर अमेरिका की ईवी निर्माता टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है तो कंपनी को भी इसका लाभ मिलेगा। गडकरी ने कहा, वह दिन दूर नहीं जब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें देश में पेट्रोल वाहनों की कीमत से कम होंगी। उन्होंने कहा, "अगर टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है तो उन्हें भी लाभ मिलेगा।"
Tags: Tesla, Manufacturing, Electric Vehicles
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Mint
दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया माई ईवी पोर्टल, खरीददार को मिलेगी ब्याज में छूट
दिल्ली सरकार ने माई ईवी पोर्टल लॉन्च किया है जो इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ई ऑटो खरीदने पर लोन के ब्याज में 5 प्रतिशत की सहायता करेगा। कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा लॉन्च किए गए इस पोर्टल पर इलेक्ट्रिक ऑटो को रजिस्टर किया जाएगा। बता दें कि इस सुविधा को मुहैया कराने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया है। पोर्टल के जरिए खरीददार को दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए प्रोत्साहन का लाभ होगा।… read-more
Tags: Delhi Government, Electric Vehicles, EV charging, EV Charging Station
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Ontario Canada
भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग में हुआ इजाफा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में थोड़ी सी बढ़त नज़र आयी है। इसका प्रमुख कार ईंधन की बढ़ती कीमतें हैं। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में कदम रखा है, जहां कंपनी पिछले महीने ईवी की केवल 12 इकाइयां बेचने में सफल रही। वहीं, टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में अपनी खुदरा बिक्री में 2,264 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी समय टाटा इलेक्ट्रिक द्वारा बेचे गए वाहनों की तुलना में 434 यूनिट अधिक है।
Tags: Electric Vehicles, EVs, Cars
Courtesy: Jagran News
फोटो: TV9 Bharatvarsh
ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में 2.5 गुना हुआ इजाफा
ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक पिछले चार महीनों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत नौ प्रमुख शहरों में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में 2.5 गुना वृद्धि हुई है। भारत में इस समय लगभग 1,640 सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन हैं। जिनमें से 940 ईवी चार्जिंग स्टेशन इन शहरों में मौजूद हैं। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, भारत ने इन नौ शहरों में अक्तूबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच नए 678 सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए है।
Tags: Electric Vehicles, EV Charging Station, Metro Cities, expand
Courtesy: Jagran
फोटो: RushLane
अल्ट्रावाएलेट ऑटोमोटिव ला रही नई इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी
बैंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉएलेट ऑटोमोटिव की नई इलेक्ट्रिक बाइक F77 प्रोडक्शन के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक फुल चार्जिंग पर 200 किमी तक का सफर तय कर सकेगी। इस बाइक को 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। यह देखने मे किसी विदेशी बाइक से कम नज़र नही आती है। कंपनी इसे कई देशों की अलग-अलग सड़को पर चलाकर टेस्ट कर रही है।
Tags: ultraviolet, f77, Electric Vehicles, Bike
Courtesy: Zee News
फोटो: The Times of India
Hop Electric जल्द लॉन्च करेगा अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक OXO
Hop Electric ने अपनी नई हाई-स्पीड बाइक OXO और स्कूटर लॉन्च करने का एलान कर दिया है। यह फुल चार्जिंग पर 150 और 120 किमी तक चल सकेगी। यह बाइक युवाओं की मांगों को देखते हुए बनाई गई है। Hop ने अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर LYF के अपग्रेडेड मॉडल भी लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी Hop Energy Network भी लॉन्च करेगा। जो सिर्फ 30 सेकण्ड में डिस्चार्ज बैटरी को फुल चार्ज वाली बैटरी में बदल देगा।
Tags: India, Electric Vehicles, oxo bike, Electric Scooter
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Evtric Moters
Evtric Motors ने पेश किए तीन नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल
Evtric Motors ने दिसंबर 24 को ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल Evtric Rise मोटरसाइकिल, Mighty स्कूटर और Evtric Ride Pro स्कूटर पेश किए हैं। यह तीनों ही हाई स्पीड ईवी होने वाले हैं। Evtric Rise की टॉप स्पीड 100 KM/H और फुल चार्ज पर यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है। Mighty Scooter 70 KM/H की रफ्तार से 90 किलोमीटर और Evtric Ride Pro 75 KM/H से फुल चार्जिंग पर 90 किलोमीटर चल सकता है।
Tags: Evtric Motors, India, ev india expo 2021, Electric Vehicles
Courtesy: Amar Ujala News