Hyundai

फोटो: Ecomento

2028 तक छह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी Hyundai

Hyundai ने देश में 2028 तक छह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने एक विशेष G-EMP मॉड्यूलर तैयार किया है। कंपनी की सभी गाड़ियां अलग-अलग डिजाइन की होंगी। इन गाड़ियों में लगने वाले अधिकतर हिस्से स्वदेशी होंगे। इसी के साथ कंपनी देश में अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित करेगी। पर्यावरण समाबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 05:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyundai Motors India, Electric Vehicles, Automobile

Courtesy: Aaj Tak News

Hero

फोटो: Hindustan Times

Vida नाम से लॉन्च होंगे Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

Hero Motocorp ने अगले साल लॉन्च होने वाले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Vida Electric नाम का ट्रेडमार्क दाखिल किया है। सरकार की ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में इसकी पुष्टि हुई है। इसके अलावा हीरो के कई और ट्रेडमार्क दाखिल हुये हैं। इसमें एक ट्रेडमार्क Vida Motorcycle भी दर्ज हुआ है। इसके बाद यह भी माना जा रहा है कि Hero इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की फिराक में है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी रिमूवेबल हो सकते हैं।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 04:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Hero Motorcorp, Vida, Electric Vehicles, India

Courtesy: Amar Ujala

Ola electric scooter

फोटो: Business Standard

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू, जाने कौन ले सकते हैं राइड का मज़ा

ओला ने नवंबर 10 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। यह टेस्ट राइड सिर्फ उन लोगो के लिए है जिन्होंने पहले ही स्कूटर की प्रीबुकिंग की है। जो भी लोग इस टेस्ट राइड का मज़ा लेना चाहते हैं उन्हें अपने साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की ऑर्डर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट रखना होगा। फिलहाल यह राइड दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता और अहमदाबाद में शुरू हुई है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 01:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ola, Electric Vehicles, Test Ride, Delhi

Courtesy: Amar Ujala

Electric car

फोटो: Spinny

2025 तक लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार

देश मे इन दिनों हर ऑटो मोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में लाने का प्लान बना रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दी है। मारुति सुजुकी की ओर से कहा गया है कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है, जिनकी लॉन्चिंग 2025 तक या उससे पहले भी की जा सकती है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट पैरेंट कंपनी सुजुकी तय करेगी।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, Electric Vehicles, India, Car

Courtesy: Zee News

Ekonk car

फोटो: Twitter

आ गई दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली इलेक्ट्रिक कार

इन दिनों भारत मे हर ऑटो मोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की और फोकस कर रही हैं। अब ऐसे में भारत की एक वजीरानी ऑटोमोटिव नाम के स्टार्टअप ने अक्टूबर 26 को दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक कार पेश की है। इस कार का नाम एकॉन्क है। यह सिर्फ सिंगल सीटर कार है। यह कार 2.54 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 722 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है।

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 10:45 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Fastest Car, Electric Vehicles

Courtesy: Zee News

Hero Electric

फोटो: BW Businessworld

अपने बिक्री नेटवर्क में जल्द ही विस्तार करेगी हीरो इलेक्ट्रिक

हीरो इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक देश में अपने कुल बिक्री केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 1000 तक करने का फैसला किया है। वर्तमान में हीरो इलेक्ट्रिक के कुल 700 बिक्री केंद्र हैं, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हीरो को 300 और बिक्री केंद्र खोलने होंगे। पर्यावर्ण के प्रति सजगता और इलेकरिक वाहनों में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने यह फैसला किया है। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 08:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hero Electric, Electric Vehicles, Automobile, business

Courtesy: PTI

Elon Musk

फोटो: Celebrity Net Worth

एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में हुआ 1923 अरब का इजाफा

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में अक्टूबर 25 को 1923 अरब रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले हेर्त्स कंपनी ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का ऐलान किया था, इसके बाद से ही कंपनी के शेयर्स में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसी इजाफे के बदौलत कंपनी ने वैल्यूएशन में पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 08:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Elon Musk, Tesla, Electric Vehicles, business

Courtesy: Aaj Tak News

Ola electric scooter

फोटो: FirstPost

भारत मे जल्द लॉन्च होगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक और कार

मशहूर कैब कंपनी Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आते ही बाजार में तेज़ी से अपनी जगह बना ली है। इसी को देखते हुये Ola जल्द ही भारत मे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार भी लॉन्च करने वाला है। इसकी जानकारी Ola के सीईओ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि अब कंपनी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार पर फोकस करेगी। हम देश की 130 करोड़ की जनता के लिए इस मल्टी-मॉडल मोबिलिटी को लाएंगे।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Ola, Electric Vehicles, Electric bikes, Twitter

Courtesy: Aajtak News

Mobile charging station

फोटो: Drivespark

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज करने के लिए GoFuel लॉन्च करने जा रहा है मोबाइल चार्जिंग स्टेशन

 GoFuel मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है। इसकी मदद से आप कही भी अपने व्हीकल को आसानी से चार्ज कर सकेंगे। GoFuel अगले साल तक 100 चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है। इन दिनों हर मोटर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में ला रही है। ऐसे में उन व्हीकल खरीदने वालों को सबसे ज़्यादा उन्हें चार्ज करने की फिक्र होती है जो अब दूर होने वाली है।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Electric Vehicles, Charging Station, Battery Swapping, gofuel

Courtesy: Zee News HINDI

Tata Electric vehicles

फोटो: The Financial Express

आ रही है टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार TIGOR-EV

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों में NEXON-EV  के बाद अब अपनी दूसरी कार TIGOR-EV लाने जा रही है। कंपनी अगस्त 18 को इसे घरेलू बाजार में लांच करेगी। TIGOR-EV एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। NEXON-EV की तरह ही TIGOR-EV भी ज़ेप्ट्रॉन पावरट्रेन तकनीक पर आधारित है। इसमें फास्ट चार्जिंग है। इसके केबिन में खास फीचर्स दिए गए है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 08:25 PM / by देवजीत सिंह

Tags: TATA Motors, Electric Vehicles, Tigor EV, Tata Nexon EV

Courtesy: Hindustan News