Electricity

फ़ोटो: Sky weather

बिजली की मांग पूरी करने के लिए सरकार तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस करेगी आयात

भारत में कोयले की कमी से भारी मात्रा में बिजली संकट पैदा हो गया है, जिसके बाद सरकार ने बिजली की मांग पूरी करने के लिए तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस आयात करने का फैसला किया है। बिजली बनाने के लिए टोरेंट पॉवर लिमिटेड और गेल इंडिया लिमिटेड ने मई के लिए एलएनजी खरीदा है, जिससे देश में कोयले की कमी से जूझ रहे पॉवर प्लांट में एलएनजी का इस्तेमाल कर तेजी से बिजली बनाई जायेगी।

शुक्र, 06 मई 2022 - 02:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: electricity shortage, Indian government, Coal

Courtesy: Live hindustan