Iphone SE 2022

फोटोः ZDnet

एप्पल की लेटेस्ट iPhone SE 2022 पर मिल रहा है 11,000 रूपए का डिस्काउंट

एप्पल ने मार्च 8 को नए iPhone SE 2022 को लॉन्च किया है। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है, जो पुराने iPhone SE 2020 4G मॉडल की कीमत से काफी ज्यादा है। इस फ़ोन में नयी 5G- टेक्नोलॉजी के साथ A15 बायोनिक चिप,अपडेटेड कैमरा फीचर और एक अधिक मजबूत ग्लास बिल्ड दिया है। एप्पल ने ट्रेड-इन प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें आप अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और पुराने फ़ोन पर अच्छी प्राइस पा सकते हैं।

गुरु, 10 मार्च 2022 - 08:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Apple, Apple Iphone, electronic technology

Courtesy: Hindustan Times

Smart watch

फोटो: TAGG

जल्द ही लांच होगी भारत की 3डी कर्व्ड डिस्प्ले वाली पहली स्मार्ट वॉच

भारतीय प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड टैग TAGG जल्द ही अपनी नई 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाली स्मार्ट वॉच लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा सितंबर 25 को अमेजॉन पर स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी द्वारा TAGG Verve Ultra नाम की इस वॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जारी जानकारी के मुताबिक स्मार्ट वॉच की कीमत पांच हजार रुपये से कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 09:30 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Smartwatch, Amazon, new launch, electronic technology

Courtesy: Navbharat Times

Mercedes

फोटो: Electric Motor Engineering

मर्सिडीज ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा

मर्सिडीज विजन EQXX को एक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के रूप मे पेश किया गया है, जिसे मुख्य रूप से रेंज और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत मर्सिडीज-बेंज वर्तमान में विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है, जो सामान्य स्थिति में 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और हाइवे ड्राइविंग स्पीड पर 6 मील प्रति किलोवाट से अधिक यानि प्रति 100 किलोमीटर के लिए सिंगल-डिजिट टारगेट रखती है। 

शनि, 24 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mercedes, electronic technology, Electric Car, Mercedes Benz

Courtesy: Live Hindustan