Elephant

फोटोः Holidify

दस साल पहले मारे गए हाथी के हत्यारों को हुई जेल

तमिलनाडु में न्यायलय ने 2010 में जंगली हाथी की मौत पर दो भाइयों को तीन साल की जेल और 10 हज़ार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। गोविंदराजन और भाई कनगराज पर सिरुमुगई रेंज में एक जंगली हाथी को मारने का आरोप था। इन्होंने अपने केले के बागान के आस-पास जंगली जानवरो को दूर रखने हेतु अवैध रूप से बिजली की बाड़ लगाई थी जिससे एक हाथी की मृत्यु हो गयी। यह आरोप भाइयों के पिता अम्मासाइ पर भी था परन्तु इस उनका देहांत हो गया है। 

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 04:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Electrocution, Elephant Death Case, Elephant

Courtesy: India Times

Odisa Vany Jeev Abhyarny

फोटो: Jungle Nnews

ओडिशा के वन्यजीव अभ्यारण्य में दो हफ्ते के भीतर हुई पांच हाथियों की मृत्यु

ओडिशा के कालाहांडी डिस्ट्रिक्ट जिला के करलापट वन्यजीव अभ्यारण में पिछले दो हफ्तों में पांच हाथियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें चार हथनियां और एक बच्चा है। फारेस्ट डिपार्टमेंट से एक्सपर्ट प्रोफेसर निरंजन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्र के निरीक्षण के बाद यह बताया गया कि सारे लक्षणों से यह पता चलता है कि सभी हाथियों की मृत्यु बैक्टीरिया की बीमारी, "सेप्टिसीमिया हैमरेज" से हुई है। घटना के बाद से ही वन्यजीव अभ्यारण ने आस-पास के गांवों के… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 02:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Elephant Death Case, Odisha, Karlapat Wildlife, Karlapat Wildlife Sanctuary

Courtesy: Mangalorean