Elephants

फोटो: Treehugger

अब हाथियों को बचाने की कवायद में जुटी मोदी सरकार

केंद्र सरकार अब देश में मौजूद हाथियों को सुरक्षित रखने में जुट गई है। इस दिशा में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 'एलिफेंट्स प्रोजेक्ट' को शुरू किया है। इस दिशा में पर्यावरण मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने भी बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 1800 किमोलीटर रेलवे ट्रैक के संवेदनशील बिंदुओ की पहचान की है, जहां हाथियों के साथ अधिकतर घटनाएं होती है। यहां ऐसे उपाय किए जाएंगे ताकि हाथियों को नुकसान ना पहुंचे।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Elephants, RAILWAYS, Environment Ministry, Modi Government

Courtesy: Zee News

Elephant

फोटो: The Conversation

मधुमक्खी पालन से रुकेंगे मानव बस्तियों पर हाथियों के हमले

हाथियों द्वारा मानव बस्तियों पर हमले से बचने के लिए केवीआईसी ने 'री-हेब' नाम एक परियोजना शुरू की है, जिसमें मधुमक्खी पालन करने की सलाह दी गई है। आयोग का मानना है कि इससे लोगों को आय का अवसर मिलेगा और मधुमक्खी की आवाज से हाथी भी दूर रहेंगे। केवीआईसी की यह परियोजना राज्यों द्वारा की जारी रही अन्य योजनाओं से सस्ती और प्रभावी है। इसमें हाथियों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

शनि, 22 मई 2021 - 06:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: bee, Elephants, re-hab, Elephant Death

Courtesy: Amarujala

Will to elephants

फोटो: Physics World

बिहार में दो हाथी बने 5 करोड़ की संपत्ति के मालिक

बिहार के दानापुर निवासी अख्तर इमाम ने अपने बेटे से परेशान होकर अपनी 5 करोड़ की संपत्ति दोनों हाथियों के नाम पर कर दी है। हालाँकि अख्तर ने अपनी वसीयत दो हिस्सों में बांटी है, जिसका एक हिस्सा उनकी पत्नी को भी जाएगा। हाथी काका के नाम से मशहूर अख्तर ने अपनी वसीयत में मृत्यु के बाद मकान, बैंक बैलेंस, खेत, खलिहान सब हाथियों को दे दिया है इसके साथ ही उन्होंने हाथी के नहीं रहने पर उसके हिस्से की संपत्ति ऐरावत संस्था को देने की बात की है। 

मंगल, 16 मार्च 2021 - 08:50 PM / by Shruti

Tags: animals, Elephants, Will to elephants, Property Owner

Courtesy: TV9 Hindi News