फोटो: News Nation
केंद्रीय मंत्री को लेकर डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग: गुवाहाटी
डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के एक विमान को रविवार को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरना पड़ा। जब फ्लाइट 6E2652 ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की, तो केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और भाजपा के दो विधायक, प्रशांत फुकन और तेराश गोवाला भी सवार थे। तेली ने बताया, "तकनीकी खराबी के बाद… read-more
Tags: Guwahati, Dibrugarh, indigo plane, Union Minister, Emergency Landing
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Latestly
तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग
तकनीकी खराबी के चलते वाराणसी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को डायवर्ट कर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। DGCA ने पुष्टि की, कि इंडिगो फ्लाइट 6E897, जो वाराणसी के लिए बेंगलुरु से रवाना हुई थी, लेकिन हैदराबाद हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट की गई थी, ने सुबह 6:15 बजे आपातकालीन लैंडिंग की। डीजीसीए ने कहा, विमान में 137 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।… read-more
Tags: indigo varanasi bound flight, Emergency Landing, Hyderabad Airport
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Latestly
एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट की 300 ऑनबोर्ड के साथ स्वीडन में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क (अमेरिका)-दिल्ली उड़ान (एआई106) में सवार तीन सौ यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए जब विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बाद में कहा कि विमान के इंजन से तेल रिसाव के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों… read-more
Tags: Air India, newark delhi flight, Emergency Landing, Sweden, DGCA
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Latestly
नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के 7 मिनट बाद ही हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
नेपाल के पोखरा शहर से मस्टैंग जाने वाले एक यात्री विमान ने आज पहले नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। रिपोर्ट के अनुसार, टेक-ऑफ के ठीक 7 मिनट बाद लैंडिंग हुई। उड़ान भरने के ख़र्च मिनटों के बाद ही पायलट को विमान में कुछ खराबी महसूस हुई, जिसके बाद फौरन विमान की आपातकालीन लैंडिंग की गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक जांच चल रही है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Tags: Passenger, aircraft bound, mustang, Emergency Landing, Nepal, pokhara
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Wikipedia
दिल्ली से उदयपुर जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में हुआ कंपन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से राजस्थान के उदयपुर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के इंजन में अचानक कंपन महसूस किया गया, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारी ने बताया, दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया है और अब डीजीसीए घटना की विस्तृत जांच करेगा। बता दें कि एक दिन पहले नासिक की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आई थी।
Tags: IndiGo, Flights, Emergency Landing, Delhi Airport
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Jagran Images
गया में सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर की अगस्त 19 को गया जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विनय कुमार ने कहा, "पटना लौटते समय, हेलीकॉप्टर के पायलट ने खराब मौसम के कारण गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की।"
Tags: CM Nitish Kumar, Helicopter, Emergency Landing, Bihar
Courtesy: ABP Live
फोटो: Mint
स्पाइसजेट के एक और विमान की कराई गई कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग
स्पाइसजेट के एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक जुलाई 5, 2022 को, स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग के लिए संचालित होने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार को मौसम नहीं दिखा रहा था। जिसके बाद पीआईसी ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। बता दें, पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम आठवीं घटना है।
Tags: SpiceJet, Emergency Landing, Kolkata
Courtesy: News18
फ़ोटो: The New Indian Express
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई है। इसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।
Tags: UP, Yogi Adityanath, Emergency Landing, Varanasi
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Rajya sameeksha
सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग
सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मौसम खराब हो जाने से सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 बजकर 28 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सीएम खटीमा से देहरादून जा रहे थे। सूचना पर जिले के अफसरों में खलबली मच गई। आनन फानन आला अफसर पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंच गए।
Tags: Uttrakhand, CM, Emergency Landing, Helicoptor
Courtesy: Hindustan
फोटो: Informal Newz
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग: केरल
एक तकनीकी समस्या, यानी विमान की विंडशील्ड में दरार आने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक कार्गो फ्लाइट को जुलाई 30 को टेक-ऑफ के तुरंत बाद तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में कोई यात्री नहीं था लेकिन विमान में चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। सूत्रों ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्यों सुरक्षित है।
Tags: Thiruvananthapuram, Emergency Landing, crack in windshield
Courtesy: TV9 Bharatvarsh