operation

फोटो: Vox

डॉक्टरों ने मरीज की किडनी से निकाले 206 स्टोन : हैदराबाद

हैदराबाद के अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज की किडनी से 206 स्टोन निकालने में सफलता हासिल की है। मरीज को छह महीनों तक तेज दर्द होता रहा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर किडनी से पत्थर निकाले। सर्जरी से पहले मरीज की जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में पथरी का पता किया गया। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ है। डॉक्टरों का मानना है कि पानी की कमी से पथरी होती है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 04:25 PM / by रितिका

Tags: kidney stones, stones, emergency operation

Courtesy: ABP Live

Sonu Sood

फ़ोटो: Indiatv.in

सोनू सूद ने ली एक वर्षीय अहमद के दिल का ऑपरेशन करवाने की ज़िम्मेदारी

लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अब एक वर्षीय अहमद को भी नई जिंदगी देने का फैसला किया है। दरअसल झांसी के रहने वाले अहमद के दिल में छेद है और उसके पिता नसीम मजदूरी करते है इसलिए इलाज करवाने में असक्षम है। अब "उम्मीद रोशनी" नामक संस्था ने इस बच्चे के इलाज के लिए सोनू सूद से संपर्क किया तो सोनू सूद ने बच्चे को इलाज के लिए मुम्बई बुला लिया। बता दें कि इससे पहले भी अनगिनत लोगों का सोनू सूद इलाज करवा चुके है। 

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 01:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sonu Sood, emergency operation, Mumbai, Jhansi

Courtesy: Amarujala News

Bhopal

फोटो: Hindi.Latestly

भोपाल: डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला 16 किलोग्राम का ट्यूमर

मध्य प्रदेश के भोपाल में डॉक्टरों ने एक कमाल की सर्जरी करके एक 20 साल की लड़की के पेट से 16 किलो का ट्यूमर सफतला पूर्वक बाहर निकाला है। लड़की मध्य प्रदेश के राजगढ़ से हैं और ट्यूमर बड़ा होने के कारण उसे खाना खाने और चलने में दिक्कत आ रही थीै। भोपाल के एक निजी अस्पताल ने उसे दो दिन पहले भर्ती किया था जहां डॉक्टरों ने मार्च 21 को 6 घंटे की सर्जरी करने के बाद पेट से ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। लड़की की हालत अब नार्मल है | 

सोम, 22 मार्च 2021 - 04:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Tumour, removed, emergency operation

Courtesy: Zee News