Drugs Controller

फोटो: India TV News

सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स को मिली 7-11 वर्ष की आयु के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI की अनुमति

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने जून 28 को सीरम इंस्टीट्यूट के कोविड ​​​​-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को कुछ शर्तों के अधीन 7 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी। DCGI की मंजूरी पिछले सप्ताह CSDCO की COVID-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए Covovax को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण देने की सिफारिश के बाद आई है।

बुध, 29 जून 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: children, Covovax, drugs controller, approves, emergency use

Courtesy: News 18

Sputnik Vaccine

फ़ोटो: News 18

DCGI ने दी भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी

भारत के DCGI ने (Drugs Controller General of India) ने फरवरी 6 को एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह देश में मंजूर की गई 9वीं कोरोना वैक्सीन है। इससे पैनडमिक के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कोविड से बचाव के लिए इसकी एक डोज ही कारगर होगी। जबकि अन्‍य वैक्‍सीन के दो डोज इस समय भारत में… read-more

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 02:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Sputnik, emergency use, permission, DCGI

Courtesy: India TV

Covaxin

फोटोः Business Standard

भारत बायोटेक कर रही है डब्ल्यूएचओ के मंजूरी का इंतजार

रिपोर्ट के अनुसार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अक्टूबर 5 को स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स बैठक करने जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में डब्ल्यूएचओ कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे देगी। भारत बायोटेक ने सितंबर 17 को बताया कि कोवैक्सीन से जुड़ा सारा डेटा डब्ल्यूएचओ को दे दिया है अब वह बस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। 

शनि, 18 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Bharat biotech, Covaxin, emergency use, WHO