Broken Heart Syndrome

फोटो: Wired UK

ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के कारण दोगुना हो जाता है मौत का खतरा हो

वैज्ञानिक दिल टूटने को ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम कहते है, जो किसी भी व्यक्ति की मौत का कारण बन सकता है। ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति को दुख, बुरी घटना, भावनात्मक तौर पर कमजोर बना देती है। इसमें दिल की धड़कनें कभी तेज तो कभी धीमी गति से चलती है। धड़कन का अप्रत्याशित होना आर्टियल फाइब्रिलेशन कहलाता है। इससे दिल में खून का बहाव कम होता है, जिसमें स्ट्रोक का खतरा पांच गुना और मौत का खतरा दोगुना हो जाता है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Heartbreak, Heart Problem, relationship, broken heart syndrome, emotional trauma

Courtesy: Aajtak