Yogi

फोटो: Zee News

योगी सरकार ने सभी विभागों को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों के लिए अनिवार्य रिटायरमेंट का दिया निर्देश

योगी सरकार ने सभी विभागों को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों के संदर्भ में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीन‍िंग की कार्यवाही 31 जुलाई तक हर हाल में पूर करने का निर्देश दिया है। कार्मिकों की 50 वर्ष आयु के निर्धारण के लिए कट आफ डेट 31 मार्च 2022 होगी। ऐसे कर्मचारी जो भ्रष्टाचार, गंभीर बीमारी, काम न करने वाले और जांच में फंसे हैं उनके अनिवार्य रिटायरमेंट दिया जाएगा।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 03:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Yogi, Retire, employee, 50 Year

Courtesy: Hindustan

Mercedes Car Gift

फोटो: Janta Se Rishta

कंपनी ने कर्मचारी को गिफ्ट की 45 लाख रुपये की मर्सिडीज कार 

केरल में रिटेल आउटलेट चेन MyG के मालिक बिजनेसमैन एके शाजी ने कंपनी में पिछले 22 सालों से काम कर रहे सीआर अनीश को मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) कार गिफ्ट में दी है। एके शाजी ने उनकी इस लंबी सेवा और वफादारी के बदले उन्हें मर्सिडीज-बेंज GLA क्लास 220 डी गिफ्ट में दी है। इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। शाजी ने अपने कर्मचारी को द‍िए गए इस तोहफे का वीड‍ियो और फोटो… read-more

शुक्र, 11 फ़रवरी 2022 - 11:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: bussinessmen, gift, Mercedes-Benz, employee, loyality

Courtesy: Aaj Tak

citibank

फोटो: UPTO Cricket

सिटीबैंक भारत में बंद करेगा अपना उपभोक्ता बैंकिंग बिजनेस

अमेरिकी सिटीबैंक भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बिजनेस समेटने जा रहा है। सिटीबैंक ने भारत में कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस से बाहर निकलने का एलान किया है। रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, सेविंग्स बैंक अकाउंट और पर्सनल लोन जैसे सेगमेंट शामिल हैं। बैंक का यह फैसला उसकी ग्लोबल स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसके तहत वो 13 देशों से अपना कारोबार समेटेगी। देश में इसके 35 ब्रांचेज हैं।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 07:31 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Citibank, business, windup, India, employee, America, world business

Courtesy: Navbharat Times