Mukesh Ambani

फोटो: Amrit Vichar

मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश में की निवेश की घोषणा

रिलायंस के सीईओ मुकेश अंबानी ने 10 गीगावाट बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश के लिए भारी निवेश की घोषणा की। मार्च 3 को आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हिस्सा लेने वाले अंबानी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "एपी सबसे लंबी तटरेखा वाला दूसरा राज्य है और विकास के लिए सीएम वाईएस जगन के काम की सराहना की। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 4 मार्च को समाप्त होगी।"

शुक्र, 03 मार्च 2023 - 04:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Manufacturing Plants, Mukesh Ambani, Employment

Courtesy: Jagran News

Ashok Gehlot

फोटो: The Indian Express

राजस्थान में युवाओं के लिए शुरू हुई रोजगार गारंटी स्कीम

राजस्थान के युवाओं के लिए राहत की खबर है। राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए नई रोजगार योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर नौ को किया है। जयपुर के अंबेडकर भवन में इस योजना की शुरुआत हुई है। युवाओं के लिए ये योजना कई रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, Employment

Courtesy: Zee News

Arvind Kejriwal

फोटो: Latestly

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किया मुफ्त बिजली, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देने का एलान

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगस्त 7 को वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किये। केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा, गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे, नौकरी नहीं मिलने तक उन्हें हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके अलावा गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएँगी।

सोम, 08 अगस्त 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Arvind Kejriwal, Gujrat, unemployed youth, Employment

Courtesy: Amar Ujala News

Capf

फोटो: The Economic Times

विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84,405 पद रिक्त, दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84,405 पद रिक्त हैं और उन्हें दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न सीएपीएफ में कुल 10,05,779 पद स्वीकृत हैं जिनमें 84,405 पद रिक्त हैं। कांस्टेबल के पद हेतु वार्षिक भर्ती के लिए एसएससी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 04:47 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Centre, CAPF, Nityanand rai, CRPF, Employment

Courtesy: Jagran

Jobs

फोटो: News Nation

वित्तवर्ष 2021-22 में 12.6 लाख लोगों को मिला रोजगार

विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों को उपलब्ध कराने वाली स्टाफिंग उद्योग ने वित्तवर्ष 2021-22 में 12.6 लाख कामगारों को जोड़ा है। लोगों को ई कॉमर्स, विनिर्माण, स्वास्थ्य, खुदरा, लॉजिस्टिक, बैंक तथा ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक रोजगार मिला है। ये जानकारी इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों ने 2.27 लाख कर्मचारियों को संगठित क्षेत्र से जोड़ा है। इसमें महिलाओं की भी 27 प्रतिशत की भागीदारी रही है।

गुरु, 14 जुलाई 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Jobs, Employment, Financial Year, ISF

Courtesy: ABP Live

Arvind Kejriwal

फोटो: Zee News

अरविंद केजरीवाल ने जनवरी 2023 से की दिल्ली में 'मेगा शॉपिंग फेस्टिवल' की घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जुलाई पांच को घोषणा करते हुए कहा कि, वर्ष 2023 की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में 'मेगा शॉपिंग फेस्टिवल' का आयोजन किया जायेगा। केजरीवाल ने जानकारी देते हुआ बताया कि, इससे 'अर्थव्यवस्था में भारी वृद्धि' होगी। एक डिजिटल प्रेसर को संबोधित करते हुए, सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि 30 दिवसीय उत्सव 28 जनवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, cm arvind kejirwal, Employment, mega shopping festival

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Agneepath Scheme

फ़ोटो: ABP News

केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत सेना में 4 साल सेवा देने के बाद रेलवे में रोजगार देने पर कर रही विचार

केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत सेना में 4 साल सेवा देने के बाद रेलवे में रोजगार देने के लिए विचार कर रही है। सेना में 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को रेलवे स्‍टेशनों पर ही काम मिल सकता है। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। इस योजना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की मुहर लगनी बाकी है। सरकार का कहना है कि अग्निवीरों को सेना से आने के बाद स्‍वरोजगार शुरू करने और नया रोजगार देने में सरकार पूरी सहायता करेगी।

सोम, 27 जून 2022 - 08:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Agneepath, Employment, railway, Center

Courtesy: News18

Manohar Lal Khattar

फोटो: India TV

मनोहर लाल खट्टर ने किया अग्निवीरों को 'गारंटी' राज्य सरकार की नौकरियां देने का वादा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वादा किया कि सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा के बाद राज्य सरकार में अग्निपथ को गारंटीकृत नौकरी दी जाएगी।भिवानी में एक राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, "मैं घोषणा करता हूं कि जो कोई भी (अग्निवर) हरियाणा सरकार की सेवाओं में शामिल होना चाहता है, उसे गारंटीकृत नौकरी दी जाएगी, कोई भी बिना नौकरी के नहीं… read-more

मंगल, 21 जून 2022 - 12:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Haryana, Manohar Lal Khattar, Employment, Agniveers

Courtesy: Patrika News

Uttarakhand CM

फ़ोटो: Hindustan Times

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों को राज्य में नौकरियों के लिए मिलेगा विशेष अवसर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अग्निपथ योजना के तहत चार साल सेवा करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में प्राथमिकता देने की बात प्रेसवार्ता में कही है। उन्होंने कहा अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद राज्य में नौकरियों में उन्हें विशेष अवसर मिलेगा। पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन में रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए सेवा नियमावली भी तैयार होगी। 

गुरु, 16 जून 2022 - 04:52 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Uttrakhand, CM, Pushkar Singh Dhami, Employment

Courtesy: Amar ujala

rahul gandhi

फोटो: Onmanorama

राहुल गांधी ने की मांग, राजस्थान की तरह देशभर में लागू होग रोजगार गारंटी योजना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मई 23 को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ‘ की तर्ज पर देशभर में रोजगार योजना लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के गावों और शहरों में बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 45 करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी की उम्मीद नहीं है। वहीं राजस्थान सरकार इस योजना के जरिए जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों में गारंटी रोजगार देती है।

मंगल, 24 मई 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: Rahul Gandhi, Congress Party, Employment, Employment scheme

Courtesy: News 18 Hindi