delhi encroachment drive

फोटो: Prokerala

दिल्ली नगर निगम ने फिर लिया बुलडोजर एक्शन, विधायक अमानतुल्लाह भी हिरासत में

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने मई 12 को मदनपुर खादर में एक्शन लिया, जहां ओखला से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर रुकवाने पर विधायक को हिरासत में लिया गया है। अमानतुल्लाह खान का कहना है कि कंचन कुंज में बीजेपी के इशारों पर गरीबों के घर पर बुलडोजर चल रहा है। मेरे होते हुए किसी गरीब को बेघर नहीं होना पड़ेगा।

गुरु, 12 मई 2022 - 03:55 PM / by रितिका

Tags: encroachment, Encroachment Drive, Delhi MCD

Courtesy: ABP Live

Supreme court

फ़ोटो: Wikipedia

शाहीन बाग में अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की मंजूर

सुप्रीम कोर्ट ने सीपीआई-एम की याचिका जिसमें दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक की मांग की थी पर सुनवाई को मंजूरी दे दी है। कोर्ट इस याचिका पर मई 9 के दोपहर दो बजे से सुनवाई करेगा। एमसीडी की एक टीम ने शाहीन बाग में बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माणों को गिराने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद इस कार्रवाई को रोकना पड़ा। 

सोम, 09 मई 2022 - 01:44 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Supreme Court, Shaheen Bagh, encroachment

Courtesy: Amar ujala

South mcd encroachment drive

फोटो: India.com

दिल्ली के शाहीन बाग में होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, मई नौ को चलेगा बुलडोजर

दक्षिण दिल्ली नगर निगम अब दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए मई नौ से 13 तक अभियान चलाएगा। इसके लिए निगम ने दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त फोर्स भी मांगी है। निगम शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, जसोला, एमजी रोड़ इलाके में अतिक्रमण हटाएगा। निगम स्थायी समिति अध्यक्ष राजपाल सिंह ने इसकी पुष्टि कर कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का ये पहला चरण है। निगम ने इसे सामान्य अतिक्रमण अभियान बताया है।

बुध, 04 मई 2022 - 10:40 AM / by रितिका

Tags: SDMC, delhi sdmc, encroachment

Courtesy: ABP Live

encroachment jahangirpuri

फोटो: The Times of India

जहांगीरपुरी में निगम चलाएगा अवैध निर्माणों पर बुलडोजर

राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। निगम अप्रैल 20-21 को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। निगम द्वारा इस अभियान को सफल बनाने और ऐहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात किया गया है। हाल ही में हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। अतिक्रमण को लेकर भी निशाना साधा गया है।

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Delhi MCD, municipal corporation, encroachment, Encroachment Drive

Courtesy: ABP Live

Khori Gaon

फोटो: Terms & Conditions

फरीदाबाद से हटाये जाएंगे 10,000 अवैध मकान

हरियाणा के फरीदाबाद खोरी गांव में वन भूमि पर बने 10,000 मकानों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला कायम है। सुप्रीम कोर्ट ने जून 7 को 6 हफ्ते के भीतर अवैध घरों को हटाने के निर्देश दिया था। याचिकाकर्ता का कहना कि उन्हें पुनर्वास स्कीम के लिए कागजात दिखाने का मौका नहीं दिया गया, जबकि निगम ने बताया कि फरवरी 2020 को इसको लेकर नोटिस दिया जा चुका है।

गुरु, 17 जून 2021 - 08:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Faridabad, Supreme Court, encroachment, Haryana

Courtesy: Aajtak News

BJP MP Tapir Gao

फोटोः Zee News

चीनी अतिक्रमण पर भाजपा सांसद तापिर गाओ ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भारत-चीन बॉर्डर पर चीन द्वारा नए गांव बसाने की खबर पर अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कांग्रेस और पार्टी की नीतियों को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि इसका खामियाज़ा भारत आज तक भुगत रहा है। तापिर ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन 80 के दशक से ही लगातार कब्ज़ा कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गाँधी के शासन के दौरान चीन ने तवांग में सुमदोरोंग चू घाटी पर भी कब्ज़ा कर लिया था  

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 01:11 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: BJP, India-China Border, encroachment

Courtesy: AMARUJALA NEWS