फोटो: News Nation
लैंड डील घोटाला: ईडी ने झारखंड की आईएएस अधिकारी छवि रंजन को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिन भर चली पूछताछ के बाद मई 4 को झारखंड की आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया। 2011 बैच के अधिकारी को कथित भूमि सौदों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। झारखंड कैडर के अधिकारी राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। गुरुवार को वह सुबह करीब 10.45 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया… read-more
Tags: land deal scam, Enforcement Directorate, ED, chhavi ranjan, jharkhand ias officer, arrested
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Indian express
अक्टूबर 11 की तड़के सुबह पहुंची ईडी, कई अधिकारी व कारोबारियों के यहां छापेमारी: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय ने अक्टूबर 11 की सुबह छापेमारी शुरू कर दी है। यह कार्यवाही कई उच्च अधिकारी व कारोबारियों पर की जा रही है। तड़के सुबह 5 बजे से ही ईडी ने धावा बोल दिया है। ईडी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा मारा है, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू जैसे कई बड़े नाम शामिल है।
Tags: Enforcement Directorate, ED Raid, Chattisgarh, Businessman
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Jagran Josh
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए भेजा समन
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता मोहम्मद अली शब्बीर, गीता रेड्डी, सुदर्शन रेड्डी, अंजन कुमार, गली अनिल को समन भेजा है। इन नेताओं ने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को डोनेशन दी थी, जिसके संबंध में ईडी पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि यंग इंडियन ने एजेएल की संपत्ति में ₹800 करोड़ का हेर फेर किया है। इस मामले में सोनिया गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।
Tags: Sonia Gandhi, Congress, ED, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Indian Express
ईडी ने 2014 के बाद विपक्षी नेताओं पर की चार गुणा अधिक कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2014 में एनडीए की सरकार के सत्ता में आने के बाद से विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच तेज की है। निदेशालय के कुल मामलों में से 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के है। आंकड़ों के मुताबिक 121 प्रमुख नेताओं में से 115 विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हुई है। बता दें कि ईडी की कार्रवाई आमतौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों पर होती है।
Tags: Enforcement Directorate, investigation, Investigation Agency
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: the week
ईडी की चार्जशीट में खुलासा , पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत का भी हाथ
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से पात्रा चॉल मनी लांड्रिंग मामलों में कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट के अनुसार चॉल के पुनर्विकास से लेकर संपत्तियों के अधिग्रहण तक की प्रक्रियाओं में शिवसेना नेता संजय राउत शामिल है और यह घोटाला 1,034 करोड़ रूपए का है। बता दें की राउत के इस मामले में फंसे होने के चलते पहले से ही शिवसेना में उठापटक चल रही और अब इस दावे से उनकी मुश्किलें और बढ़ जायेगी।
Tags: Money laundering case, Sanjay Raut, Enforcement Directorate, Chargesheet
Courtesy: Aajtak
फोटो: Telegraph India
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने हैदराबाद में की छापेमारी
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हैदराबाद तक पहुंची है। ईडी ने इस सिलसिले में श्रीनिवास राव और उनकी कंपनी के दफ्तर पर भी रेड की है। बता दें कि सीबीआई इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी मान चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई और ईडी साथ मिलकर काम कर रहे है। बीते दिनों ईडी ने इस मामले में छह राज्यों में कुल 40 जगह छापेमारी की है।
Tags: Enforcement Directorate, AAP, Hyderabad, scam
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
पश्चिम बंगाल में ईडी ने पार्थ चटर्जी की 48.22 करोड़ की संपत्ति अटैच की
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में शमिल पूर्व मंत्री पार्थ चैटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की 48.22 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच किया है। ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में ये कार्रवाई की है। बता दें कि अटैच की गई संपत्ति में फ्लैट, फार्म हाउस और कोलकाता के पॉश इलाके में जमीन शामिल है। वहीं बैंक में 7.89 करोड़ रुपये की रकम को भी अटैच किया गया है।
Tags: West Bengal, partha chatterjee, Enforcement Directorate
Courtesy: Zee News
फोटो: Medical Dialogues
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सत्येंद्र जैन के मामले में सुनवाई कल
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट में सितम्बर 19 को सुनवाई होगी। दरअसल धनशोधन जांच एजेंसी ने मामले को जांच को ट्रांसफर करने की मांग की है। कल मामले की सुनवाई जस्टिस विनय कुमार गुप्ता करेंगे। बता दें कि सत्येंद्र जैन के अलावा सह आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन भी न्यायिक हिरासत में है। जैन पर चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।
Tags: Enforcement Directorate, Health Minister Satyendar Jain, Money laundering case
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Indian Express
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदार को विदेश जाने की मनाही
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के एक रिश्तेदार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता हवाई अड्डे पर जाने के बाद उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया है। बता दें कि उनकी रिश्तेदार मेनका गंभीर को धन शोधन के मामले में जांच में शामिल होने के लिए भी समन जारी किया है। उन्हें ईडी ने हवाईअड्डे पर रोक लिया गया था। बता दें कि ईडी ने उन्हें सितंबर 12 को पेश होने के लिए समन सौंपा है।
Tags: TMC, Abhishek Banerjee, ED, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTV News
फोटो: India TV News
ईडी ने कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी, मोबाइल एप धोखाधड़ी मामले में करीब सात करोड़ रुपये जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी की और करीब 7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चला रहा है। मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के संबंध में एक जांच पर छापे मारे गए। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, "अब तक परिसर में सात करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी नकदी मिली है और राशि की गिनती अभी जारी है।"
Tags: Kolkata, Enforcement Directorate, cash recovered, Raid
Courtesy: Jansatta News