फोटो: YouTube
फिल्म ‘हनीमून’ का ट्रेलर रिलीज, जैस्मिन भसीन की है डेब्यू मूवी
पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और डेब्यूटेंट जैस्मीन भसीन हैं, जो फिल्म में परिवार के 13 सदस्यों के साथ हनीमून पर जाने को तैयार होते है। इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अमरप्रीत जीएस छाबड़ा ने किया है। फिल्म का संगीत और कहानी शानदार है, जो किसी भी फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए पर्फेक्ट है। बता दें कि फिल्म अक्टूबर 25 को सिनेमाघरों में… read-more
Tags: Entertainment, Gippy Grewal, Jasmin Bhasin, Punjabi Film
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: BollywoodShaadis
अभिनेत्री सुरभि तिवारी ने लगाया पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप
टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुरभि तिवारी ने अपने पायलट पति प्रवीण कुमार और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए है। वर्ष 2019 में शादी करने के बाद अभिनेत्री ने करियर से ब्रेक किया था ताकि अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस कर सकें। उन्होंने कहा कि शादी के बाद समझ आया कि दोनों में काफी मतभेद है। वो पैसों के लिए पति पर निर्भर है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति बच्चा नहीं चाहते।
Tags: Entertainment, Domestic violence, Police Complaint, Surbhi Tiwari
Courtesy: Zee News
फोटो: NewsBytes
फिल्म 'जुग जुग जियो' ने की करोड़ों की कमाई, जानें कलेक्शन
फिल्म 'जुग जुग जियो' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने लिखा कि मुंबई, दिंल्ली एनसीआर में अच्छा काम किया है। पहले दिन फिल्म ने 9.28 करोड़ कमाए है। इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। ये शादी, तलाक और रिश्तों के इर्द गिर्द घूमती फिल्म है।
Tags: Entertainment, Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor
Courtesy: Zee News
फोटो: Mediaspring PK
पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात मिस मार्वल में दिखेंगी
मिस मार्वल का तीसरा एपियोड भी आ गया है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने जबरदस्त एंट्री ली है। इस एपिसोड में फैंस फवाद खान को देखने के लिए उत्सुक थे मगर मेहविश ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस एपिसोड में जिन्नों के बारे में चर्चा की जाती है। ये पहला मौका है जब मार्वल सीरीज में जिन्नों के बारे में बात की गई है। सोशल मीडिया पर भी शो काफी चर्चा में… read-more
Tags: Entertainment, Marvel, Ms. Marvel, pakistani actress
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
शमशेरा का पोस्टर हुआ जारी, हाल ही में हुआ था लीक
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म शमशेरा का पोस्टर यश राज फिल्म्स ने जून 20 को रिलीज कर दिया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर लीक हो गया था, जिसके बाद मेकर्स ने ऑफिशली इसे रिलीज किया है। पोस्टर जारी होने के बाद फैंस रणबीर के लुक को देखकर हैरान हो गए हैं। पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म जुलाई 22 को रिलीज होगी।
Tags: Ranbir Kapoor, Bollywood, Shamshera, Entertainment
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
अभिनेता कमल हासन की फिल्म ने किया 350 करोड़ का कलेक्शन
दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छूने की तैयारी कर ली है। निर्देशक लोकेश कनकराज की फिल्म इस सप्ताह ये उपलब्धि हासिल कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म ने विदेशों में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म का विदेश कलेक्शन जून 20 तक 100 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि फिल्म का कुल कलेक्शन 375 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
Tags: Entertainment, Kamal Hassan, Kamal Hasan, Vikram
Courtesy: Zee News
फोटो: Telangana Today
शमशेरा का पोस्टर हुआ लीक, रणबीर को देख हैरान हुए फैंस
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म "शमशेरा" का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पोस्टर सोसल मीडिया पर लीक हो गया है जिसमें रणबीर कपूर खौफनाक अवतार में दिख रहे हैं। हालांकि अबतक फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि रणबीर फिल्म में एक डकैत का रोल निभा रहे हैं। पोस्टर लीक होने के बाद फैंस ने इसकी तुलना ‘थॉर : लव एंड थंडर’ के पोस्टर से की है।
Tags: Ranbir Kapoor, Entertainment, Shamshera, Online leak
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: Hindustan Times
शिवांगी जोशी अब जल्द ही नए प्रोग्राम में नजर आएंगी
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी जल्द नए शो में नजर आएंगी। अब वो खतरों के खिलाड़ी 12 में स्टंट्स करती दिखेंगी। इसकी जानकारी खुद शिवांगी जोशी ने दी है। हाल में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रिएलिटी शो होने जा रहा है, जिसका हिस्सा बनने पर मैं काफी उत्साहित हूं। इस शो के जरिए मेरा मकसद डर दूर करना होगा।
Tags: Shivangi Joshi, Entertainment, Entertainment Industry
Courtesy: Zee News
फोटो: India Today
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल 30 को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। ईडी के मुताबिक सुकेश ने वसूल किए गए पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के उपहार दिए थे। ईडी ने पांच वर्ष पूर्व धोखाधड़ी के मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में जैकलीन से पूछताछ भी कर चुकी है।
Tags: Jacqueline Fernandez, Entertainment, Enforcement Directorate
Courtesy: Hindustan
फोटो: Deccan Herald
ग्लोबल स्टार बनने वाली इकलौती स्टार बनीं आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट टॉप 5 इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हुई है। आलिया ने जेनिफर लोपेज को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली आलिया इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं। लिस्ट में शीर्ष पर अमेरिकन अभिनेत्री और सिंगर Zendaya का कब्जा है। वहीं दूसरे पर टॉम हॉलैंड और तीसरे नंबर पर विल स्मिथ का नाम है। आलिया ने हॉलीवुड के दिग्गजों के साथ टॉप में जगह बनाई है।
Tags: Alia Bhatt, jeniffer lopez, Entertainment, Instagram
Courtesy: News 18 Hindi