Bluetooth device slippers

फोटो: Mint

चप्पल में ब्लूटूथ लगा परीक्षा में नकल करने वाले पांच परीक्षार्थी गिरफ्तार: राजस्थान

राजस्थान पुलिस द्वारा सितंबर 26 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) से पहले तीन परीक्षार्थियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल से नकल कराने का की कोशिश आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग ब्लूटूथ डिवाइस वाली चप्पल के जरिए नकल कराने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने छह लाख रूपयों के ऐवज में परीक्षार्थियों की नकल के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल का इंतजाम किया था।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Rajasthan Police, ENTRANCE EXAMS, Crime, Education

Courtesy: NDTV news

Gate entrance date

फोटो: Shiksha

आज से शुरू हुआ GATE 2022 के लिए आवेदन

GATE 2022 की एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त 30 से इस वेबसाइट पर शरू हो रहे हैं। GATE के रजिस्ट्रेशन सितंबर 24 तक जारी रहेंगे। जनवरी तीन को एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस परीक्षा क आयोजन फ़रवरी 5,6,12,और 13 को किया जाएगा। परीक्षा का रिज़ल्ट मार्च 17, 2022 को घोषित किया जाएगा। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1500 और महिला और आरक्षित वर्ग के लिए 750 रुपये फीस रखी गई है।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 12:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: GATE, ragistration, ENTRANCE EXAMS, Admit Card

Courtesy: NDTV news

Up b ed

फोटो: The Indian Express

घोषित हुए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम अगस्त 27 को घोषित कर दिये गए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय ने आयोजित की थी। इस परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया है, जबकि झांसी की भावना मिश्रा ने 17 रैंक के साथ लड़कियों में टॉप किया है। इस बार टॉप 10 में कोई भी लड़की जगह बनाने में कामयाब नही हो पाई है… read-more

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Up b.ed, Lucknow, ENTRANCE EXAMS, UP government

Courtesy: Aaj Tak News

Navodaya vidyalaya

फोटो: About JNV

अगस्त 11 से होंगी जवाहर नवोदय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा, 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त 11 को आयोजित की जाएंगी। इसके लिए 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित करें गए हैं। आपको बता दे कि चयनित विद्यार्थियों को सभी सुरक्षा सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को तीन भागों में पूछा जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 05:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: navodaya vidyalaya, Education, ENTRANCE EXAMS, Covid protocol

Clat result 2021

फोटो: Mathrubhumi

जारी हुआ क्लैट 2021 का रिजल्ट, एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू

CLAT 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। परीक्षा जुलाई 23 को हुई थी। इसी के साथ काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो जुलाई 30 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार अलोकेशन लिस्ट से अपना प्रोविजनल एडमिशन अगस्त 18 तक वापस ले सकते है। सीट अलोकेट करने के लिए उन्हें 50 हजार का भुगतान करना होगा। एडमिशन वापस लेने पर 10 हजार… read-more

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: CLAT 2021, National Law Universities, ENTRANCE EXAMS, Admission Guidelines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Exam Students

फोटो: Livemint.com

NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने की कोई योजना नहीं: केंद्र सरकार

लोकसभा में लिखित उत्‍तर में स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि नीट और अन्‍य संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं निरस्‍त करने की कोई योजना नहीं है। नीट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा सितंबर 11 को और नीट अंडर-ग्रेजुएट परीक्षा सितंबर 12 को होगी। भीड़-भाड़ और लम्‍बी दूरी की यात्रा से बचने के लिए देश में परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है। परीक्षा संचालन में कोविड संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को… read-more

शनि, 24 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Health Ministry, NEET, NEET-PG, NEET UG, ENTRANCE EXAMS, University Students, Education, lok sabha

Courtesy: Jagran News

DU

फोटो: The Indian Express

दिल्ली विश्वविद्यालय में जुलाई 15 से शुरू होंगी प्रवेश प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति पीसी जोशी ने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई 15 के आसपास शुरू की जाएगी। इस साल भी 12वीं कक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा कराया जा सकता है। कुलपति ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ी देरी होगी।

गुरु, 03 जून 2021 - 07:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi university, ENTRANCE EXAMS, DU admissions, du cutoff

Courtesy: Amarujala News

Jamia Millia Islamia

फ़ोटो: Media India Group

JMI : पर्यावरण विज्ञान में परास्नातक और पीएचडी कोर्स शुरू करेगा जामिया

जामिया मिल्लिया इस्लामिया पर्यावरण विज्ञान से परास्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। पर्यावरण विज्ञान के अन्य पाठ्यक्रमों से अलग इसे रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाला पाठ्यक्रम बनाया जाएगा।  इस पाठ्यक्रम में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, कुल 40 सीटों के लिए 20 सीटें नियमित तो 20 सीटें सेल्फ फाइनेंस मोड़ से होंगी जिसमे नियमित सीटों से दाखिला वाली सीटों की सालाना फीस 8 हजार और सेल्फ फाइनेंस मोड वाली सीटों की सालाना फीस 45… read-more

बुध, 03 मार्च 2021 - 04:57 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Jamia Millia Islamia, Education, ENTRANCE EXAMS, environment

Courtesy: Live Hindustan

du

फ़ोटो: the Indian Express

DU दाखिला प्रक्रिया में हुए बदलाव, देनी होगी सीयूसेट प्रवेश परीक्षा

नई शिक्षा नीति के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी दाखिला प्रक्रिया में कई सकारात्मक बदलाव करने जा रही हैं। छात्रों को डीयू में दाखिला लेने के लिए अब सीयूसेट प्रवेश परीक्षा देनी होगी। डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं और प्रवेश परीक्षा दोनो के अंक जोड़कर इसकी मेरिट तैयार की जाएगी, जिसमे दोनों की 50-50 फीसदी वेजेट होगी। इसकी प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेगी और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल… read-more

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 01:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi university, ENTRANCE EXAMS, New Education Policy, Delhi

Courtesy: Live Hindustan

Sainik School Admission

फोटोः 99Entranceexam

फिर एक बार बढ़ी NTA AISSEE परीक्षा 2021 प्रवेश परीक्षा की आवेदन तारीख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2 को एक अधिसूचना जारी कर सैन्य स्कूल में कक्षा छठवीं और कक्षा 9वीं में दाखिले हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को एक बार फिर से बढ़ा कर दिसंबर 18, 2020 शाम पांच बजे  तक कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन हेतु आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट read-more

शुक्र, 04 दिसम्बर 2020 - 03:13 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: AISSEE, National Testing Agency, ENTRANCE EXAMS

Courtesy: JAGRAN NEWS