फोटो: Telegraph India
सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में हुई अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ
महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ठगी के मामले में नोरा फतेही से आर्थिक अपराध शाखा लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई है। नोरा फतेही पुछताछ के लिए रोज मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में पहुंची थी। उन्होंने टीम के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। माना जा रहा है कि नोरा फतेही को आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज़ को भी आरोपी बनाया गया है।
Tags: Sukesh Chandrashekhar, Nora Fatehi, Jacqueline Fernandez, EOW
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Indiatv.in
जबलपुर में आरटीओ अफसर निकला आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आरटीओ अफसर संतोषपाल सिंह के घर हुई ईओडग्ब्ल्यू की छापेमारी में आय से 650 गुना अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आया है। छापेमारी में ईओडग्ब्ल्यू विभाग ने पाल के घर से 16 लाख रुपए कैश, कई टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के कागज़ात, कई फ्लैट व ज़मीन के कागज़ात ज़ब्त किए हैं। दरअसल ईओडग्ब्ल्यू को पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।
Tags: RTO officer, EOW, Raid, santoshpal Singh
Courtesy: Indiatv