France

फोटोः BBC

फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की शुरुआत

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने नवंबर 10 को जानकारी दी है कि फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने टीएफ 1 चैनल पर कहा है कि कई सारे ऐसे पड़ोसी देश है जहां पहले से ही कोविड-19 ​महामारी की पांचवीं लहर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार नवंबर 10 को फ्रांस में 11,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार दूसरे दिन 10 हजार से अधिक मामले सामने आए है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: France, Coronavirus, Epidemic, fifth wave, Health Ministry

Courtesy: NDTV

S Jaishankar

फोटो: The Economic Times

कोरोना महामारी को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कही भारत-श्रीलंका को लेकर कुछ बातें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जनवरी 6 को कोरोना वायरस महामारी के भारत और श्रीलंका के बीच संबंधो पर प्रभाव के बारे में कुछ आश्वासन दिए। जयशंकर ने कहा है कि, ''भारत-श्रीलंका के संबंधो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, और भारत कोविड-19 के बाद श्रीलंका के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित है।'' विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के पक्ष और हित में बात करते हुए कहा कि, यह समय जन स्वास्थ्य का नहीं, पर आर्थिक संकट का है।

बुध, 06 जनवरी 2021 - 05:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus Pandemic, S Jaishankar, Sri Lanka, Epidemic

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR