Italy Won Euro Cup 2020

फोटो: NBC News

इंग्लैंड को हरा इटली ने जीता यूरो कप 2020 का खिताब

इटली ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरो कप 2020 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही इटली दूसरी बार यूरो कप 2020 का विजेता बना। पहले हाफ में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे थी, लेकिन इटली ने डिफ़ेंडर लियोनार्डो बोनुची ने 67वें मिनट में गोल दाग मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। समय समाप्त होने पर अतिरिक्त समय का सहारा लिया गया, लेकिन मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए आया।   

सोम, 12 जुलाई 2021 - 09:40 AM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Italy, Football, sports

Courtesy: Aaj Tak News

Italy Vs Spain: Euro Cup 2020

फोटो: Hindustan Times

यूरो कप 2020 के फाइनल में पहुंची इटली

यूरो कप 2020 में जुलाई 6 को खेले गए सेमीफाइनल में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूट आउट के जरिए 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले में इटली के लिए फेडेरिको चीसा ने 60वें मिनट में गोल कर इटली को बढ़त दिलाई, लेकिन 80वें मिनट में स्पेन की ओर से अल्वारो मोराटा ने गोल दाग मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट के जरिए इटली ने मुकाबला 4-2 से जीत लिया।   

बुध, 07 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Italy, Football, sports

Courtesy: India TV

Ukraine Vs England

फोटो: EastMojo

यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने 3 जुलाई को यूक्रेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4-0 से जीत हासिल कर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल मेंअपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड की ओर से कुल चार गोल किए गए जिनमें हैरी केन के भी दो गोल शामिल थे। इंग्लैंड की टीम का अगला मुकाबला डेनमार्क से होगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1996 में विश्व कप जीत चुकी है। 

रवि, 04 जुलाई 2021 - 11:42 AM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, England, Football, sports

Courtesy: India TV

Euro Cup 2020

फोटो: Indian Express

यूरो कप 2020: बेल्जियम और डेनमार्क ने अंतिम 16 में बनाई जगह

यूरो कप 2020 में बेल्जियम ने फिनलैंड को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया, तो वहीं डेनमार्क ने रूस को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 21 जून को खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से जबकि डेनमार्क ने रूस को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यूरो कप 2020 के अंतिम 16 में अभी तक सिर्फ बेल्जियम और डेनमार्क ही जगह बनाने में सफल हुए हैं। 

मंगल, 22 जून 2021 - 02:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Denmark, Belgium, Football, sports

Courtesy: abplive

Euro Cup 2020: Germany Vs France

फोटो: AS English-Diario AS

यूरो कप 2020: मैट्स हमेल्स के आत्मघाती गोल से जीता फ्रांस

यूरो कप 2020 में 16 जून को ग्रुप एफ के मुकाबले में फ्रांस ने जर्मनी को 1-0 से शिकस्त दी। जर्मनी की ओर से वापसी कर रहे मैट्स हमेल्स का अपने ही टीम के नेट में दागा गया आत्मघाती गोल उनकी टीम को भारी पड़ गया। मैट्स हमेल्स के आत्मघाती गोल के बाद फ्रांस ने अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी और जर्मनी को हरा दिया। यूरो कप 2020 के ग्रुप एफ की अंकतालिका में फ्रांस दूसरे स्थान पर है।  

बुध, 16 जून 2021 - 04:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Germany, EURO CUP 2020, Football, sports

Courtesy: India TV

Euro Cup 2020

फोटो: Football India

यूरो कप 2020: चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को हराया, पैट्रिक बने जीत के हीरो

यूरो कप 2020 में जून 15 को ग्रुप डी के मुकाबले में चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त दी। चेक गणराज्य की जीत के हीरो रहे। पैट्रिक चेक ने 42वें और 52वें मिनट में दो गोल दागे। उनका 49.7 मीटर की दूरी से किया गया दूसरा गोल दर्शनीय था। इस जीत के साथ चेक गणराज ग्रुप डी की अंक तालिका में पहले जबकि स्कॉटलैंड अंतिम स्थान पर काबिज है।    

मंगल, 15 जून 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Patrik Schick, Football, sports

Courtesy: Live Hindustan

Netherland Vs Ukraine

फोटो: Goal.Com

यूरो कप 2020: नीदरलैंड ने यूक्रेन को हराकर किया जीत से आगाज

यूरो कप 2020 में जून 13 को एम्सटरडैम एरीना के मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूक्रेन को 3-2 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में 27 मिनट के भीतर में 5 गोल दागे गए। मैच के अंतिम क्षणों में नीदरलैंड के डमफ्रीज ने गोल करके इस रोमांचक मुकाबले एमीन अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।  

सोम, 14 जून 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Netherlands, Football, sports

Courtesy: Abp Live

Christian Eriksan

फोटो: Trendsmap

यूरो कप 2020: बीच मैच में अचेत हो मैदान में ही गिर पड़े क्रिश्चियन एरिक्सन

यूरो कप 2020 में डेनमार्क और फिनलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिश्चियन एरिक्सन अचानक अचेत होकर मैदान में ही गिर पड़े, जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद मैच को मेडिकल एमरजेन्सी के चलते निलंबित कर दिया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद एरिक्सन के ठीक होने की खबर मिलने के बाद मैच को… read-more

रवि, 13 जून 2021 - 12:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Denmark, Finland, sports

Courtesy: India TV

EURO CUP 2020

फोटो: SB Nation

यूरोप में आज से होगा यूरो कप 2020 का आगाज

फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले टूर्नामेंट यूरो कप 2020 का घमासान जून 11 से शुरू होगा। यूरो कप 2020 को पहले जून 12 से जुलाई 12, 2020 को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला तुर्की और इटली के बीच रोम में खेल जाएगा, जिसे लेकर फुटबॉल प्रशंसकों के मन में काफी उत्साह है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Football, World, sports

Courtesy: TV9 Hindi