Pm Modi

फ़ोटो: Tv9 Bharatvarsh

पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा पूरी, भारत के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के समापन के बाद पेरिस से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने व्यापार, ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। फ्रांस से रवाना होने पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘फ्रांस की मेरी यात्रा संक्षिप्त थी, लेकिन यह कई मायनों में बहुत उपयोगी थी। इस दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के… read-more

गुरु, 05 मई 2022 - 09:13 AM / by Pranjal Pandey

Tags: PM Modi, Europe, France

Courtesy: Jagran

PM Modi

फ़ोटो: BBC

पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ पहली बैठक करेंगे। वह छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इसके बाद दोनों विश्व के नेता दोनों देशों के शीर्षतम सीईओ के साथ बैठक करेंगे। मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है 

सोम, 02 मई 2022 - 09:32 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, Prime Minister, IGC, Europe

Courtesy: Latestly

Narendra Modi

फ़ोटो: Zee News

यूरोप का दौरा करेंगे पीएम मोदी, राष्ट्राध्यक्षों से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी मई दो से मई चार तक यूरोप के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे और इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे साथ ही द्विपक्षीय वार्ता भी अहम होगी। रूस- यूक्रेन युद्ध के दौरान यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। यूरोप पहले भी प्रधानमंत्री मोदी से रूस से निर्भरता कम करने को कहता रहा है। इस दौरान यूक्रेन रूस तनाव पर भी अहम चर्चा हो सकती है।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 01:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Europe, नरेंद्र मोदी, Ukraine, Russia

Courtesy: Amar ujala

down syndrome kid

फोटो: Sky News

सिंड्रोम डाउन से पीड़ित बच्चे को स्कूल छोड़ने गए इस देश के राष्ट्रपति

यूरोपीय देश के नॉर्थ मैसेडोनिया के राष्ट्रपति स्टीवो पेंड्रोवस्की ने 11वर्षीय डाउन सिंड्रोम से पीड़िता एक स्पेशल बच्ची को स्कूल छोड़ा, जिसे स्कूल में उसके साथी काफी परेशान करते थे। मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति खुद बच्ची को हाथ पकड़कर स्कूल लेकर गए ताकि उसका हौसला बढ़े। उन्होंने ये भी कहा कि स्पेशल चाइल्ड के साथ किसी तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे बच्चों को भेदभाव से बचाने के लिए अब कानून बनाया जाएगा।

शनि, 12 फ़रवरी 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: down syndrome, kids school, Europe

Courtesy: Zee News

Covid in Children

फोटो: BBC

बच्चों में ओमिक्रॉन के संक्रमण को लेकर WHO ने कही अहम बात

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया मे अपने पैर जमाने शुरू कर दिये हैं। WHO ने बच्चों में इसके संक्रमण को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। WHO ने कहा कि यूरोप के कई देशों में बच्चों में संक्रमण के मामले दो से तीन गुना बढ़ गए हैं। इससे उन्हें इतना खतरा नही है, जितना उनके बुजुर्ग दादा दादी और कई कमज़ोर इम्यून सिस्टम वाले लोगो को है। 

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: WHO, omicron, Covid-19, Europe

Courtesy: Aajtak News

Most Beautiful World

फोटो: Stylecraze

दुनिया के सबसे खूबसूरत देश मे एक दूसरे को मारकर खाते थे लोग

यूक्रेन की राजधानी कीव में दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियां पाई जाती हैं, लेकिन इस खूबसूरत मुल्क का इतिहास इतना ही बदसूरत है। दरअसल 1932-33 में यहां ऐसी भुखमरी फैली थी कि लोग एक दूसरे को मारकर खाने लगे थे। इतना ही नही उस दौरान यहां के लोग मरे हुए लोगो का भी गोश्त खाने से पीछे नही हटे। इसीलिए उस समय 2500 से ज़्यादा लोगो को नरभक्षण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गुरु, 25 नवंबर 2021 - 03:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ukraine, Europe, beautiful women, Girls

Courtesy: Zee News

Partial Lunar eclipse

फोटो: Times of India

नवंबर 18-19 को होगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण

अमेरिका, जापान और यूरोप समेत कई अन्य देशों में नवंबर 18-19 को इस सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण दिखाई देगा। इस चंद्रग्रहण को द माइक्रो बीवर मून कहते हैं। यह चंद्रग्रहण 3 घंटे 28 मिनट 23 सेकेंड लंबा होगा। ऐसा 580 साल बाद हो रहा है। आंशिक चंद्रग्रहण का मतलब होता है कि जब धरती की परछाई चांद के सिर्फ 97 फीसदी  हिस्से को कवर करे। बता दे कि अगला पूर्ण चंद्रग्रहण मई 15-16, 2022 को होगा।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 03:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Lunar Eclipse, Century, America, Europe

Courtesy: Aajtak News

Double covid variant found in a woman

फ़ोटो: The Economic Times

कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित महिला की मौत, दुनिया को इससे रहना होगा अलर्ट

बेल्जियम से कोरोना का एक अजीब मामला सामने आया है। वहाँ एक महिला कोरोना के दो वैरिएंट अल्फा और बीटा से संक्रमित पाई गई और 5वें दिन उसकी मौत हो गई। वैज्ञानिकों का कहना है कि  महिला के 2 अलग-अलग लोगों से संक्रमित होने की संभावना है। दुनिया को डबल इंफेक्शन से सतर्क रहने ज़रूरत है। भले ही इसे दुनिया का पहला मामला माना जा रहा हो, लेकिन साल की शुरुआत में ही ब्राज़ील में इस तरह के मामले मिले थे।

शुक्र, 16 जुलाई 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Belgium, Europe, Covid-19, double variant

Courtesy: Dainik Bhaskar

First Solar eclipse of the year

फ़ोटो: The Indian Express

भारत के लद्दाख़ और अरुणांचल प्रदेश में दिखेगा वर्ष का पहला सूर्यग्रहण

साल का पहला सूर्यग्रहण आज दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से लेकर 6 बजकर 41 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी। आज का सूर्यग्रहण भारत में सूर्यास्त से पहले सिर्फ लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश में ही देखा जा सकेगा। भारत के अलावा यह नार्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में दिखाई देगा। आज ही के दिन 148 साल बाद शनि जयंती का संयोग बन रहा है। इससे पहले शनि जयंती पर सूर्यग्रहण 26 मई 1873 को हुआ था।

गुरु, 10 जून 2021 - 11:05 AM / by अजहर फारूक

Tags: solar eclipse, North America, Asia, Europe

Courtesy: Dainik Bhaskar

March in Budapest

फोटो: Yahoo News

हंगरी: चीनी यूनिवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं हजारों लोग

हंगरी की राजधानी में हजारों लोग सड़कों पर उतर कर चीनी यूनीवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं। हंगरी सरकार ने चीनी यूनीवर्सिटी को बुडापेस्ट के बाहरी इलाके में कैम्पस खोलने की मंजूरी दी थी। विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि चीन की फुदान यूनिवर्सिटी का कैम्पस देश में खुलने से कम्युनिस्ट विचारधारा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कम्युनिस्ट हावी हो जाएंगे। बुडापेस्ट के मेयर ने भी मार्च में हिस्सा लिया और सरकार का विरोध किया।

सोम, 07 जून 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hungary, Europe, China, University Students

Courtesy: Bhaskar News