Ev

फ़ोटो: Technohoop

एलीसियम ऑटोमोटिव्स ने भारत में अपने ईवी दोपहिया ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा

UAE स्थित समूह कंपनी मेटा4 समूह की ऑटो शाखा, एलीसियम ऑटोमोटिव्स ने भारत में अपने ईवी दोपहिया ब्रांड – ईवीयम को लॉन्च करेगी। ईवीयम एक महीने के भीतर 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। ईवीयम पूर्ण रूप से मेड-इन-इंडिया ब्रांड होगा, जिसमें ईवीयम के सभी स्कूटर मेटा4 समूह के वोल्टी इनर्जी निर्माण संयंत्र में निर्मित होंगे। Voltly Energy मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में बनाए जाएंगे।

बुध, 22 जून 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UAE, evm, Volty, electric

Courtesy: Amar ujala

Subramanian swamy

फ़ोटो: Indiatv.in

ईवीएम मशीन एक होलसेल फ्रॉड है: सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी से हटकर ईवीएम मशीन का विरोध करना शुरू कर दिया है। ईवीएम मशीन के विरोध में स्वामी ने कहा कि ये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन नहीं बल्कि एक होलसेल फ्रॉड है। गौरतलब है कि असम में भाजपा विधायक की कार से हाल ही में ईवीएम मशीन जब्त की गई थी, जिसके बाद से ही ईवीएम को लेकर यह सियासत शुरू हो गई है। वहीं, स्वामी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने तंज़ कसा है और साथ में विरोध… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Subramanian Swamy, evm, Fraud

Courtesy: Outlook hindi

Evm

फ़ोटो: One India

असम: भाजपा विधायक की कार के अंदर मिली ईवीएम मशीन

असम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विधायक की कार से ईवीएम मशीन पकड़ी गई है और इस बात को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने जांच के आदेश भी दे दिए है। चुनाव आयोग के अनुसार पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके चलते चुनाव आयोग के बूथ अधिकारी ने बीजेपी विधायक की गाड़ी से लिफ्ट ले ली। वहीं, इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने चुनाव अधिकारियों को गाड़ी से निकाल दिया। हालांकि चुनाव आयोग ने मामलें को संज्ञान में लेते हुए 4 अधिकारियों को… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 09:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Elections, Assam assembly elections, evm

Courtesy: Zee News

Pushpam priya chaudhary

फ़ोटो: One india

बिहार में ईवीएम हैक हो गई है- पुष्पम प्रिया चौधरी

प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनावों के मतदान के रुझानों में खुद को पिछड़ता देख ईवीएम हैक होने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में ईवीएम हैक हो गई है और प्लूरल्स पार्टी के वोट को बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया। बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर और बिस्फी दोनों सीटों से चुनाव लड़ रही है और रुझानों में दोनों ही सीटों में पीछे चल रही है।

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 01:47 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pushpam priya chaudhary, Bihar Assembly Elections, evm

Courtesy: Aajtak news

Udit raj

फ़ोटो: Getty images

बजने लगा ईवीएम हैकिंग का ढोल,कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाये सवाल

देश में जब किसी भी चुनाव में कांग्रेस को अपनी हार दिखती है तब वो सबसे पहले हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है और हैकिंग का आरोप लगाती है। बिहार में खुद को पिछड़ता देख कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने एक बार फिर ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाया है और कहा है कि जब मंगल ग्रह में जाने वाले यंत्रों को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैंकिंग क्यों नहीं हो सकती। बता दें कि राहुल गांधी ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे। 

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 01:26 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Udit raj, evm, Bihar Assembly Elections

Courtesy: Aajtak news

Digvijay singh

फ़ोटो: Getty images

एक बार फिर उठा ईवीएम पर सवाल, दिग्विजय ने कहा जिसमें चिप है वो हैक हो सकती है

चुनाव आते ही ईवीएम घेरे में आ जाती है और कांग्रेस का शुरू से ही यह आरोप रहा है कि बीजेपी ईवीएम हैक करके चुनाव जीत जाती है। अब ईवीएम पर एक बार फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा- "तकनीकी युग में विकसित देश ईवीएम पर भरोसा नहीं करते पर भारत और कुछ छोटे देशों में ईवीएम से चुनाव होते हैं। विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है, क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है।"

बुध, 04 नवंबर 2020 - 12:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Digvijaya Singh, evm, BJP Government

Courtesy: Aajtak