RT PCR

फोटो: TV9 Hindi

मंकीपॉक्स का नतीजा 50 मिनट में होगा सामने, RT-PCR जैसा होगा टेस्ट

भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आने के बाद यहां जांच के लिए नया टेस्ट आया है। भारतीय कंपनी Genes2Me द्वारा निर्मित इस टेस्ट को RT-PCR की तरह डिजायन किया गया है। इस टेस्ट से 50 मिनट में किसी भी व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस टेस्ट का उपयोग एयरपोर्ट, अस्पताल, स्वास्थ्य शिविरों आदि में किया जा सकता है। टेस्टिंग के लिए किट में सूखे स्वैब और स्वैब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

बुध, 27 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Monkey Pox, Examkit, RT PCR, Covid-19 cases

Courtesy: AajTak