फोटो: Navbharat Times
OnePlus ने बेंगलुरू में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर
OnePlus ने दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड में ओपन किया है। इस स्टोर का नाम OnePlus Boulevard रखा गया है। इस दो फ्लोर्स के स्टोर में 39,000 स्क्वॉयर फीट का रिटेल स्पेस है। यहां कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं। स्टोर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को प्रीमियम ऑफलाइन एक्सपीरिएंस ऑफर करे, ताकि ग्राहक ब्रैंड के प्रोडक्ट्स से सीधे इंटरैक्ट कर सकें।
Tags: OnePlus store, Open, bengaluru, largest, experience store
Courtesy: Aaj Tak