Oil Tanker Blast

फ़ोटो: Amarujala

हैती में बड़ा टैंकर धमाका, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरेबियाई देश हैती के कैप हैतियन शहर में एक तेल टैंकर पलटने के बाद ईंधन लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। टैंकर से तेल रिसाव के उपरांत लगी आग में 50 लोगों की मौत हो गई है। अनेक लोग गंभीर रूप से जले हैं, इसलिए अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग की चपेट में आसपास के 20 मकान भी आ गए। हैती में तेल माफिया सक्रिय है, जो हमेशा ऑइल टैंकर लूटते रहते है।

बुध, 15 दिसम्बर 2021 - 02:20 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Oil Tanker Fire, explosion

Courtesy: Dainik Bhaskar

Container ship blast in dubai

फ़ोटो: Gulf News

दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाह पर लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

दुबई के जेबेल अली बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में जुलाई 7 को देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट के बाद बंदरगाह से करीब 25 किलोमीटर दूर तक इमारतों और घरों की दीवारों में कंपन महसूस किया गया। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट 130 कंटेनर की क्षमता वाले छोटे जहाज में हुआ है. धमाके के दौरान स्थानीय निवासियों ने घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 01:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dubai, explosion, Container, Building-Collapsed

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Kabul Explosion

फोटो: The Statesman

Afghanistan: काबुल यूनिवर्सिटी में हुए बम ब्लास्ट में गयी एक पूर्व न्यूज़ एंकर की जान

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में नवंबर 7 को एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक पूर्व समाचार प्रस्तुतकर्ता यम सियावाश के साथ साथ दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई। इस धमाके में अपराधियों ने उनकी गाड़ियों को अपने धमाके का निशाना बनाया था। इससे पहले भी कुछ अपराधियों ने काबुल यूनिवर्सिटी में बम धमाका किया था, जिसमें कुल 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी, और कई लोग घायल भी हुए थे।

शनि, 07 नवंबर 2020 - 04:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Afghanistan, Kabul, Kabul University, explosion

Courtesy: JAGRAN NEWS

Explosion in Tamil Nadu

फोटो : News18 Tamil

तमिलनाडु कुड्डालोर की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात लोगों की हुई मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी खुद तमिलनाडु पुलिस ने दी और जांच अधिकारी धमाके की वजह तलाश रहें हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतकों में पांच महिलाएं हैं और संख्या बढ़ने के भी आसार हैं। ये जगह राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।

शुक्र, 04 सितंबर 2020 - 05:49 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Tamil Nadu, explosion, fire crackers

Courtesy: Jagran