Rice

फोटो: Latestly

भारत ने कीमत नियंत्रित करने के लिए लगाया सफेद चावल के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध

भारत सरकार ने 2024 के संसद चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण वर्ष में बढ़ती खाद्यान्न कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत जुलाई 20 को तत्काल प्रभाव से (गैर-बासमती) सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश व्यापर महानिदेशालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, उचित कीमतों पर पर्याप्त घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गैर बासमती सफेद चावल की निर्यात नीति में 20% के निर्यात शुल्क… read-more

शुक्र, 21 जुलाई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: indian goverment, Ban, Exports, non basmati white rice

Courtesy: Jagran News

agriculture export

फोटो: The Times of India

कोरोना काल में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में हुई 20% की बढ़ोतरी

कोरोना वायरस संक्रमण काल में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कृषि निर्यात 20% बढ़कर 50.21 अरब डॉलर हो गया। ये जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने साझा की है। इस दौरान चावल का निर्यात ने सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित की, जो 9.65 अरब डॉलर रही। ये आंकड़ा वर्ष 2020-21 की तुलना में 9.35% अधिक है। वहीं गेहूं का निर्यात भी बढ़ा है। बीते वर्ष 567 अरब डॉलर की जगह अब 2.2 अरब डॉलर पहुंचा है।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Rice, Wheat, Exports, Budget, Union Budget 2021

Courtesy: ABP Live

subsidy

फोटो: Wall Street Journal

आरबीआई ने ब्याज सब्सिडी स्कीम मार्च 2024 तक बढ़ाई, एक्सपोर्टर्स को राहत

निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज समानीकरण योजना की अवधि को मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना के जरिए निर्यातकों को सब्सिडी दी जाती है। आरबीआई के मुताबिक योजना का विस्तार अक्टूबर एक 2021 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल में इस योजना को जून तक सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ाया था।

बुध, 09 मार्च 2022 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: business, Subsidy, Exports, Reserve bank of India

Courtesy: TV9Hindi

Piyush Goyal

फोटो: Deccan Herald

निर्यात में ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करने की राह पर भारत : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नवंबर 15 को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में हर क्षेत्र में उछाल देखा जा रहा है और देश वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करने की राह पर है। गोयल ने कहा कि भारत मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में 400 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक निर्यात हासिल करने पर अग्रसर है। पीयूष गोयल ने कहा कि "भारत दुनिया का उद्योग और सेवा केंद्र बन सकता है।"

सोम, 15 नवंबर 2021 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Piyush Goyal, historic highs, Exports

Courtesy: Republic World

Ministry of commerce & industry

फोटो: LinkedIn

सोने के आयात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, रिकवरी के लिए अच्छे संकेत: वाणिज्य सचिव

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोने के आयात में पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस वर्ष अप्रैल में 6.23 अरब $ मूल्य के सोने का आयात किया गया है। वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने बताया कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। निर्यात के लगभग सभी सेक्टर रिकवर कर रहे हैं। वहीं जेम्स व ज्वैलरी के निर्यात में पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले 160.24 फीसद का इजाफा हुआ है।

शनि, 15 मई 2021 - 04:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: gold, Imports, Exports, organized by the Ministry of Commerce and Industry.

Courtesy: Jagran News

Honey Bee

फोटो: Yashbharat

'मीठी क्रांति’ से होगी भूमिहीन किसानों की आमदनी

भूमिहीन किसानों के लिए मधुमक्खी पालन आय का नया स्रोत हो सकता है। इसके लिए सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इन उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। मधुमक्खी पालन से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मछली पालन ,पशु पालन और मधुमक्खी पालन से भूमिहीन किसानों और खेतिहर मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शहद की काफी मांग है। सालाना 55 हजार टन शहद का निर्यात किया जाता है और निर्यात पिछले कुछ वर्षो में दोगुना… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 07:41 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: meethi kranti, Honey, Exports, Increase, Mission Begin Again

Courtesy: Jagran News

Vaccine export

फ़ोटो: Indiatv.in

चरणबद्ध तरीके से कोरोना टीके का निर्यात करेगा भारत

हाल ही में खबर आ रही थी कि घरेलू डोज़ में कमी आ जाने से भारत कोरोना टीके का निर्यात रोक देगा। लेकिन अब इस खबर पर विराम लग गया है व जानकारी मिली है कि घरेलू कमी को पूरा करने के बाद भारत चरणबद्ध तरीके से टीके का निर्यात करेगा। यानी कि टीकों के निर्यात में भारत की ओर से थोड़ा विलंब हो सकता है लेकिन टीकों का निर्यात रोका नहीं जाएगा। वहीं, बता दें कि भारत में जनवरी 16 से ही टीकाकरण प्रोग्राम की शुरुआत कर दी गई थी।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 12:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, Corona Virus Vaccine, Exports

Courtesy: Live Hindustan