Bundelkhand Expressway

फोटो: India TV News

दिसंबर अंत तक शुरू हो सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

यूपीडा द्वारा निर्मित किए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की एक लेन दिसंबर अंत तक शुरु हो सकती है। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य सरकार की चार प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। अभी इसका 75% कार्य पूरा हो चुका है। सरकार का मानना है कि एक्सप्रेसवे के जरिए पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र को विकास की राह पर आगे ले जाना संभव होगा। ये एक्सप्रेसवे 297 किलोमीटर लंबा है, जिसमें चार लेन की सड़क है।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: Expressways, Bundelkhand expressway, UP government, CM Yogi Adityanath

Courtesy: News 18 Hindi

Yamuna Expressway

फोटो: Indian Express

तय से कम समय में सफर करने पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कटेगा चालान

यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेस-वे के दोनों छोर पर टाइम बूथ लगायेगा, जिससे एक्सप्रेस-वे पर वाहन के चढ़ने और दूसरे छोर पर पहुंचने के समय का पता चलेगा। अगर वाहन तय समय से पहले दूसरे छोर पर पहुंचता है तो ऑनलाइन माध्यम से वाहन का चालान काटा जायेगा। कार व अन्य हल्के वाहनों के लिये यह सीमा 99 मिनट तथा भारी वाहनों के लिये समय सीमा 124 मिनट रखी गयी है। आगरा और ग्रेटर नोएडा ज़ीरो प्वॉइंट की दूरी 165 किलोमीटर की है।

read-more

सोम, 05 जुलाई 2021 - 01:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Yamuna Expressway, Greater Noida, Agra, Road transport and highways, Expressways, Road Accidents

Courtesy: The Mint