फोटो: Wikimedia
कैंसर की बीमारी से बचाव करती है कीवी
कीवी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते है जो ब्लड क्लॉटिंग यानि नस में खून को जमने से रोकते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचा जा सकता है। रोज़ाना कीवी का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। रोज़ाना कीवी का सेवन करने से त्वचा और टिशूज को स्वस्थ रहते हैं। कीवी खाने से आंखों की कई बीमारियां दूर हो जाती है।
Tags: kiwi fruit, Cancer, eye sight
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Eyeweb
आंखों में दर्द से राहत देने के लिए अपनाएं घरेलू उपचार
कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन का उपयोग करना इन दिनों काफी अधिक हो गया है। इनका उपयोग करने से आंखों में दर्द की समस्या और परेशानी काफी अधिक हो गई है। आंखों की रोशनी भी कम होने लगी है। सेब का सिरका आंखों की सिकाई करने के लिए उपयोग होता है। खीरे की ठंडी तासीर होने के कारण ये आंखों की जलन और दर्द से राहत देता है। कैस्टर ऑयल का उपयोग भी आंखों को राहत देने में किया जाता है।
Tags: healthy eyes, eyes, eye care, eye sight
Courtesy: Zee News
फोटो: Wikimedia
कैंसर के खतरे को कम करते हैं जलकुंभी के फूल
जलकुंभी में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो शरीर पर फ्री रेडिकल्स के असर को कम करता है। जलकुंभी का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा कम हो जाता है। आंखों के लिए भी जलकुम्भी का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो आंखों की रौशनी के लिए फायदेमंद होती है। स्किन के लिए भी जलकुंभी का सेवन फायदेमंद होता है।
Tags: watercress, Cancer, Heart attack, eye sight
Courtesy: Newstrack
फोटो: Zee News
स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से करें काली मिर्च और शहद का सेवन
काली मिर्च में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, ए, फ्लेवोनोइड्स और अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। सूखी खांसी की समस्या को दूर करने के लिए एक चम्मच देसी घी में आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाएं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है। रोज़ाना काली मिर्च और घी का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और साथ ही आँखों की जलन से भी छुटकारा मिलता है।
Tags: Black Pepper Powder, ghee, eye sight
Courtesy: Newstrack
फोटो: Hop Scotch
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है हरी मिर्च, जानिये क्या हैं इसके स्वास्थ्य लाभ
हरी मिर्च में भरपूर मात्रा में आयरन, कॉपर, पोटैशियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, बीटा-कैरोटीन, क्रिप्टोक्सैन्थिन, ल्यूटेन जेन्थाइन, विटामिन ए, बी6 और सी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन A आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है। हरी मिर्च में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और डाइट्री फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के साथ पेट से संबंधित कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से… read-more
Tags: Benifits of green chillies, immunity booster, eye sight
Courtesy: Newstrack
फोटोः Firstpost
देश में फ़ैल रहा है ब्लैक फंगस का आतंक, जा सकती है आंखों की रोशनी
भारत में कोरोना महामारी के साथ साथ अब एक और संक्रमण ने हमला बोल दिया है। दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात और मुंबई में लोगों में एक अजीब और दुर्लभ इंफैक्शन ब्लैक फंगस का असर देखा जा रहा है। ब्लैक फंगस को म्यूकॉरमाइकोसिस भी कहा जाता है I इस वायरस का असर होने पर अगर 2 दिनों में सही इलाज ना मिले तो आंखों की रोशनी जाने के साथ साथ मौत का भी खतरा होता है।
Tags: BLACK FUNGUS, hospital, eye sight
Courtesy: panjab kesari
फोटो: mirror
आँखों की सेहत के लिए फायदेमंद होती है गाजर
एक शोध के अनुसार दुनिया के करीब 33 प्रतिशत लोग आंखों की समस्या का सामना कर रहे हैं। अगर आप अपनी आँखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से गाजर का सेवन करें। गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, ल्युटिन और विटामिन के मौजूद होते हैं जो आँखों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। गाजर में ल्युटिन एंटी आक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा पायी जाती है जो आँखों में मौजूद रेटिना को सुरक्षित रखती है और आँखों की रौशनी को बढ़ाने में मदद करती है।
Tags: carrot, eyes, eye sight, vitamins
Courtesy: panjab kesari