फोटो: Dainik Bhasker
2 साल के बैन के बाद हुई डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी
फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार वापस आ गए हैं। 17 मार्च को ट्रंप ने फेसबुक और यूट्यूब पर कहा, "आई एम बैक!"। उन्होंने आगे कहा, "आपको प्रतीक्षा कराने के लिए क्षमा करें। जटिल व्यवसाय।" गौरतलब है कि 2021 में ट्रंप के सोशल मीडिया हैंडल को उनके हिंसक पोस्ट के बीच प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसने कथित तौर पर राज्यों में… read-more
Tags: Donald Trump, returns, Facebook, Youtube, two year ban
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: Lokmat.com
फेसबुक की "META" को रूस ने घोषित किया आतंकी संगठन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म "फेसबुक" की पेरेंट कंपनी META को अब रूस में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है की रूस पहले से ही फेसबुक पर भेदभाव वाले रवैए का आरोप लगा रहा था और अब उसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से रूस के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, मार्च 2022 में रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया था।
Tags: Facebook, meta, Russia, terrorist
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: BBC
फेसबुक पर बंद हो जाएंगे यह दो फीचर, नहीं भेज पाएंगे लोकेशन की जानकारी
Facebook को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। Facebook अपनी लोकेशन Nearby Friends और Weather Alerts को बंद करने वाला है। Nearby Friends से यूजर फेसबुक फ्रेंड की लोकेशन को ट्रैक और शेयर कर सकते हैं। वहीं Weather Alerts से Users को मौसम की सुचना दी जाती है। ये दोनों फ़ीचर मई 31, 2022 के बाद काम नहीं करेंगे। कंपनी का कहना है कि कम उपयोग के कारण फेसबुक पर कुछ लोकेशन ट्रैकिंग बेस्ड फीचर को बंद कर रहा है।
Tags: Facebook, WEATHER, nearby friends
Courtesy: Jagran
फोटो: The Financial Express
IPO लाने की तैयारी में जुटी फेसबुक के निवेश वाली मीशो
भारतीय स्टार्टअप कंपनी मीशो (Meesho) IPO लाने की तैयारी में है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स और सॉफ्टबैक ग्रुप Meesho का IPO 2023 की शुरुआत में आ सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी 2022 के अंत तक लिस्टिंग की तैयारी में जुटी है। कंपनी भारतीय और अमेरिकी, दोनों बाजारों में लिस्टिंग के लिए मूल्यांकन कर रही है। Meesho अगले साल जनवरी तक आवेदन जारी करेगा। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कंपनी की ओर से कुछ नही बताया गया है।
Tags: IPO, meesho, planning, Facebook, Investment
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: AnyTV News
फेसबुक ने हटाया आशुतोष राणा द्वारा गाया गया शिव तांडव स्त्रोत, एक्टर ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में गाकर शिव तांडव स्त्रोत वर्जन जारी किया था। इस वीडियो को उन्होंने फेसबुक पर भी शेयर किया था, जिसे अब फेसबुक ने बिना किसी कारण बताए अभिनेता की फीड से रिमूव कर दिया है। आशुतोष ने वीडियो हटाए जाने के बाद ट्वीटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि, फेसबुक ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो टाइमलाइन से हटा दिया है। वो ना कोई वायलेशन है न ही कोई कॉपीराइट।
Tags: Shivtandav stotra, Ashutosh Rana, Facebook
Courtesy: AmarUjala
फोटो: News18 Hindi
Facebook और Instagram ने फिर एक्टिव किए भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया पेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया हैंडल को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने फरवरी 9 को बताया कि चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक कर दिए थे। Facebook पर चिनार कोर के 24 हजार और इंस्टाग्राम पर 43 हजार फॉलोअर्स हैं। चिनार कॉर्प्स अकाउंट को झूठ,… read-more
Tags: Facebook, Instagram, Social Media, account blocked
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: TNN India
Hyundai के बाद KFC Pakistan ने कश्मीर को लेकर किया विवादित पोस्ट
ऑटो कंपनी Hyundai के बाद अब KFC पाकिस्तान ने ट्विटर और फेसबुक पर कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। KFC ने अपने फेसबुक पेज पर @KFC Pakistan के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उसने कहा था कि कश्मीर सभी कश्मीरियों का है। इस विवादित ट्वीट के बाद Twitter पर #BoycottKFC ट्रेंड चल रहा है। केएफसी पाकिस्तान के फेसबुक पेज से पोस्ट हटाए जाने के बाद KFC India ने माफी मांगी है।
Tags: KFC, controversial statement, Twitter, Facebook, trending
Courtesy: Asianet News
फोटो: Hindisip
एमएस धोनी ने लिया नया अवतार, फेसबुक पर फैंस के साथ शेयर किया क्लिप
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के ग्राफिक उपन्यास "अथर्व: द ओरिजिन" का पहला लुक फरवरी दो को जारी किया गया है। धोनी ने फेसबुक पर फैंस के साथ उपन्यास का एक मोशन क्लिप शेयर किया है, जिसमें धोनी एक सुपरहीरो के लुक में दिख रहे है। धोनी क्लिप में एक एनिमेटेड अवतार में दानव जैसी सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिख रहे है। इस उपन्यास को रमेश थमिलमनी ने लिखा है। हालांकि उपन्यास की रिलीज डेट सामने… read-more
Tags: MS DHONI, Facebook, Motion Poster
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Entrepreneur
महिला ने आलू से की थी अपनी तुलना, फेसबुक ने महिला के अकाउंट को किया बैन
फेसबुक ने एक छोटी सी गलती के लिए एक महिला के अकाउंट को बैन कर दिया। दरअसल, क्लेयर शार्प नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि उसने फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें स्वयं की तुलना आलू से की थी। इस कारण से फेसबुक ने उसे 1 महीने के लिए बैन कर दिया है। जाहिर है कि फेसबुक ने अपने नियम कड़े कर दिए है। फेसबुक पोस्ट और कमेंट्स पर नजर रख रहा है।
Tags: Facebook, Ban, Potato, Comment
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: PCMAG
म्यांमार हिंसा को लेकर रोहिंग्या शरणार्थियों ने फेसबुक पर 150 अरब डॉलर का मुकदमा किया
म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक पर 150 बिलियन डॉलर का मुकदमा कर रहे हैं, आरोप है, सोशल मीडिया कंपनी ने हिंसा में योगदान देने वाले रोहिंग्या विरोधी अभद्र भाषा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। कानून फर्मों एडल्सन पीसी और फील्ड्स पीएलएलसी द्वारा कैलिफोर्निया में दायर एक अमेरिकी वर्ग-कार्रवाई शिकायत का तर्क है कि पुलिस सामग्री में कंपनी की विफलताओं और इसके मंच के डिजाइन ने रोहिंग्या समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक दुनिया… read-more
Tags: rohingya muslims, Facebook, Myanmar Violence
Courtesy: Live Hindustan