Rabbit

फोटो: Dailyindia.Net

खरगोश ने ट्रेन से बचाई खुद की जान, वीडियो वायरल

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। अब एक खरगोश का ट्रेन से खुद की जान बचाते हुए एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खरगोश रेलवे ट्रेक पर भागता हुआ नजर आ रहा है और उसके पीछे ट्रेन तेजी से आ रही है। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने खरगोश को देखकर ट्रेन की स्पीड कम कर ली और हॉर्न दिया जिससे खरगोश ट्रेन से… read-more

सोम, 22 नवंबर 2021 - 08:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Rabbit, train, Facebook, Viral video

Courtesy: NDTV NEWS

facebook instagram removed 30 million posts

फोटो: Shortpedia

सितंबर 2021 में फेसबुक, इंस्टाग्राम ने 30 मिलियन से अधिक पोस्ट हटाए: रिपोर्ट

मेटा ने नवंबर एक को जानकारी देते हुए बताया कि उसने भारत में सितंबर में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक सामग्री को हटा दिया है, क्योंकि यह उपयोगकर्ता डेटा गोपनीयता पर गहन सुरक्षा का सामना करता है। कंपनी ने कहा कि सोशल नेटवर्क ने आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में फेसबुक के लिए 10 नीतियों में 26.9 मिलियन सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 9 नीतियों में 3.2 मिलियन से अधिक सामग्री को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 05:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, removed posts, Instagram

Courtesy: Zee Biz

Meta

फोटोः Samachar4media

फेसबुक के नए नाम मेटा के साथ जल्द ही वर्चुअल दुनिया की होगी शुरुआत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की जानकारी दी है। यह कंपनी मेटावर्स के जरिए एक वर्चुअल दुनिया बनाना चाहती है जहां ट्रांसफर और कम्युनिकेशन के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग किया जाएगा। कंपनी ने अपने नए सिरे से ब्रांडिंग एवं नए पहचान के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत कई एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड में लाया जाएगा।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 06:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Facebook, meta, rebrand, unique identity, technology news

Courtesy: newsnationtv

Facebook

फोटो: Shortpedia

मंच पर अभद्र भाषा में 50 प्रतिशत की गिरावट: फेसबुक

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा का प्रचलन लगभग 50% कम हो गया है। अभद्र भाषा से निपटने में सोशल मीडिया फर्म की अक्षमता को लेकर मीडिया की आलोचना के बीच यह रिपोर्ट आई है। फेसबुक में इंटीग्रिटी के उपाध्यक्ष गाय रोसेन ने कहा, "हमारी नवीनतम सामुदायिक मानक प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, इसकी व्यापकता देखी गई सामग्री का लगभग 0.05% या प्रति 10,000 में लगभग पांच बार देखी गई है।"

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 04:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, hate speech, dropped

Courtesy: DBP News

Facebook, Instagram

फोटो: GSMArena.com

हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर

लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर अक्टूबर 9 को रात 12 बजे के बाद करीब एक घंटे तक डाउन रहा। हालांकि उसके बाद फिर से सर्विस बहाल हो गई हैं। इस हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब इंस्टाग्राम और फेसबुक सर्वर डाउन हुआ है। डाउन सर्वर की वजह से पूरी दुनिया मे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बयान जारी कर यूज़र्स से माफी मांगी है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 01:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Facebook, Instagram, server down, Technology

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Facebook, Instagram and  Whatsapp

फोटो: Linkedin

आठ घंटे बाद बहाल हुई फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सर्विस

लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर आठ घंटे डाउन रहने के बाद फिर बहाल हो गया हैं। अक्टूबर 4 को डाउन सर्वर की वजह से पूरी दुनिया मे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को ही नहीं बल्कि फेसबुक के शेयरो में भी 4.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। देर रात फेसबुक ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वे अब ऑनलाइन वापस आ रहे हैं।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Facebook, Instagram, व्हाट्सएप, server down

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Rajiv Aggarwal

फोटोः Navbharat Times

पूर्व आईएएस राजीव अग्रवाल बने सार्वजनिक नीति निदेशक: फेसबुक

फेसबुक इंडिया ने पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव अग्रवाल की सितंबर 20 को सार्वजनिक नीति निदेशक पद पर नियुक्त किया है। अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि फेसबुक के लिए भारत में महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों को परिभाषित करना एवं उसका नेतृत्व करना राजीव अग्रवाल का कार्य होगा। यहां महत्वपूर्ण पहलों का मतलब उपयोगकर्ता सुरक्षा, डेटा संरक्षण एवं गोपनीयता, समावेश और इंटरनेट शासन है। बता दें कि वो उबर दक्षिण एशिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख रह चुके है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 05:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Facebook, public policy head, rajiv agarwal

Donald Trump

फोटो: USNews.Com

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उगला मार्क जुकरबर्ग के लिए ज़हर

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ बहुत अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग बीमार हैं। व्हाइट हाउस आने के लिए वो और उनकी प्यारी पत्नी व्हाइट हाउस में मेरे साथ डिनर करती थीं। फेसबुक के साथ ही उन्होंने ट्विटर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो अब बोरिंग जगह बन गई है, क्योंकि अब वो वहां नहीं है। अभी भी उनका ट्विटर अकाउंट बैन है।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Donald Trump, America, Facebook, Twitter

Courtesy: Aajtak News

Facebook

फोटो: Aajtak

छोटे कारोबारी फेसबुक की मदद से ले सकेंगे 50 लाख रुपये तक का लोन

फेसबुक इंडिया ने अगस्त 20 को जानकारी देते हुए छोटे कारोबारियों को लोन देने की बात कही है। इसके लिए कंपनी ने वित्तीय कंपनी इंडिफी के साथ साझेदारी की है। कंपनी के अनुसार इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को पांच लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए कारोबारियों को 17 से 20%  सालाना ब्याज भरना होगा। वहीं महिलाओं के लिए लोन में खास छूट देने की बात कहीं गई है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Facebook, schemes, Launch, MSMEs

Courtesy: Live Hindustan

Facebook

फोटो: Pymnts

फेसबुक ने तालिबान को आतंकवादी समूह के रूप में किया नामित

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने एक बड़ी कार्रवाई में तालिबान को आतंकवादी समूह के रूप में नामित किया है। तालिबान की सामग्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालाँकि, तालिबान संचार के लिए फेसबुक की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप अफगानिस्तान में विद्रोही समूह के साथ संबंध रखने वाले खातों पर भी कार्रवाई करेगा।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Afganistan, Taliban, Facebook

Courtesy: TV9 Bharatvarsh