Maruti Baleno

फोटो: ZigWheels

लीक हुई Maruti Suzuki Baleno की टीजर इमेज

मारुति सुजुकी बहुत जल्द यानी इसी महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। कार की टीजर इमेज लीक हो गई है। कंपनी बहुत जल्द इसकी आधिकारिक बुकिंग Nexa आउटलेट्स से शुरू कर सकती है। इस टीजर में कार के अगले हिस्से की झलक देखने को मिली है। जहां फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल, एलईडी फॉग लाइट्स, बदले हुए एयर डैम और नया बंपर दिखाई दिया है।

शनि, 05 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: baleno, Facelift version, teaser, Leaked

Courtesy: Aaj Tak

MG ZS EV Car

फोटो: Jansatta

एमजी ला रही अपनी 480 Km तक रेंज के साथ नई ZS EV का फेसलिफ्ट

MG ZS EV के 2022 में अपडेटेड फ्रंट डिजाइन,360-डिग्री कैमरा, नए अलॉय व्हील डिजाइन, नए बंपर और नए टेललाइट डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक इसमें अब 51kWH की यूनिट दी जा सकती है जो फुल चार्ज में 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, चार्जिंग पोर्ट्स, समेत अन्य खूबियां हैं।

शनि, 05 फ़रवरी 2022 - 04:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Automobile, Electric Car, MG, Facelift version

Courtesy: Hindustan Live

MG ZS EV

फोटो: Car And Bike

MG Motors ने भारत में लॉन्च किया इकलौती इलेक्ट्रिक कार ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन

ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने भारत देश में एपीआई की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार ZS EV का फेसलिफ्ट वर्जन फरवरी 8 को लॉन्च कर दिया है। 20,99,800 लाख रुपये की Excite वैरिएंट और दूसरी वैरिएंट Exclusive की कीमत 24,18,000 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि'' यह सभी मौसम की स्थिति के लिए फिट है, और इस कार की ड्राइविंग रेंज को बढ़ाकर अब 419 किमी कर दिया है। इस कार की स्पीड  8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक चल सकती है। 

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 02:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Electric Car, MG Motors India, MG ZS EV, Facelift version

Courtesy: Jagran News