China

फोटोः ZEE News

उत्तर-पूर्वी चीन में बिजली कटौती से बंद हुए कारखाने

उत्तर-पूर्वी चीन में बिजली कटौती के कारण कारखानों समेत आम लोगों के घरों पर भी बिजली नहीं पहुंच रही है। सोशल मीडिया पर लियाओनिंग, जिलिन और हेइलोंगजियांग के निवासियों ने हीटिंग की कमी, लिफ्ट और ट्रैफिक लाइट के काम नहीं करने की शिकायत की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार कोयले की बढ़ रही कीमतों के कारण बिजली की समस्या हो रही है। इसके कारण फैक्टरियां बंद हो रही हैं, जिससे  स्मार्टफोन और अन्य चीजों की सप्लाई में कमी हो सकती है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 04:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: China, factories closed, power cuts, World news

Courtesy: newsnationtv