फोटोः India TV
फाफ डु प्लेसी को RCB टीम में खल रही है कैप्टन कोहली की एनर्जी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि "विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन RCB टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के दौरान हर कदम पर उनकी ऊर्जा की जरूरत होगी"। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले डु प्लेसिस कोहली और उनके टीम में कैप्टन के रूप में आगामी IPL 2022 में टीम की अगुवाई करेंगे।
Tags: AB De Villiers, IPL, RCB, Cricket, Faf Du Plessis
Courtesy: Ndtv India
फ़ोटो: Zee News
पीएसएल में फील्डिंग के दौरान फ़ाफ डु प्लेसिस हुए घायल
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जालमी के मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस के सर पर चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाउंड्री बचाने के चक्कर मे फाफ के सर पर मोहम्मद हसनैन का घुटना लगने से ये हादसा हुआ। PSL में इस तरह के हादसे हर मैच में देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले आंद्रे रसल के सर पर बॉल लगने से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
Tags: Faf Du Plessis, PSL, Peshawar, concession subsitute
Courtesy: Zee News
फोटो: Dawn
विश्व भर में हो रही टी-20 लीग्स इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा: फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने टी-20 लीग्स को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बताया है। डु प्लेसिस ने कहा, 'शुरुआत में साल में दो लीग होती थी, अब छह-सात लीग हो रही हैं'। डु प्लेसिस ने प्रशासकों को लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो इसके लिए संतुलन बनाने की सलाह दी है। डु प्लेसिस ने चेताया कि, 'टी-20 लीग बड़े पैमाने पर खेले जाने से साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है।'
Tags: Faf Du Plessis, IPL, PSL, T-20
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Cricket Country
डिविलियर्स के रनआउट होने पर मिली थी जान से मारने की धमकी: डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि गलतफहमी की वजह से डिविलियर्स के रन आउट हो जाने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी। 2011 के वर्ल्ड-कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में गलतफहमी की वजह से डिविलियर्स रन आउट हो गए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Tags: Faf Du Plessis, world cup 2011, Cricket South Africa, Cricket
Courtesy: Jagran News
फोटोः CricTracker.com
फाफ डु प्लेसिस ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, कहा, "नए अध्याय के लिए सही समय"
दक्षिण-अफ़्रीकी दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फरवरी 17 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेनें की घोषणा कर दी है। फाफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट अपलोड कर कहा, "मेरा दिल साफ़ है और अब एक नया अध्याय शुरू करनें के लिए यह समय बिलकुल ठीक है।" फाफ ने बताया कि वे अब अपनी ऊर्जा और ध्यान मुख्य रूप से आगामी दो टी-20 विश्व कप पर केंद्रित करेंगे। फाफ ने अपना टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था जिसके बाद उन्होंने दक्षिण-अफ्रीका के लिए 69… read-more
Tags: Faf Du Plessis, Test Cricket, retirement, South Africa
Courtesy: Cricbuzz
फोटो: IPL 2020
IPL 2020: CSK ने KXIP को कुल 10 विकेट्स से हराया
आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स एलेवेन पंजाब (KXIP) के बीच अक्टूबर 4 को मैच हुआ। टीम CSK ने KXIP के खिलाफ 10 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की। चेन्नई टीम के बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की जोड़ी ने जोरदार पारी खेलकर कुल 181 रन बनाकर जीत हासिल की। CSK की जीत पर एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने… read-more
Tags: Chennai Super Kings, Shane Watson, Faf Du Plessis, SAKSHI DHONI
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR