फ़ोटो: One india
गुजरात: 317 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार
गुजरात के सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 317 करोड़ रूपए के नकली नोट बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने मुंबई से मास्टरमाइंड विकास जैन और उसके छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में हितेश कोटडिया, दिनेश पोशिया, विपुल पटेल, विकास पदम चंद जैन, दीनानाथ रामनिवास यादव और अनुश वीरेंद्र शर्मा शामिल है। गैंग ने राजकोट के व्यापारी से एक करोड़ की ठगी भी की थी।
Tags: Gujarat, Fake Currency, Police, arrest
Courtesy: Aajtak
फोटो: Navbharat Times
प्रयागराज में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, लाखों के नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नकली नोट की तस्करी करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के गिरोह से जुड़े हुए है। एसटीएफ को दोनों के पास से 3.40 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद हुई है, जो सभी 2000 रुपये के नोट में है। संभावना है कि जाली नोट बांगलादेश से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाए गए थे। एसटीएफ सूचना मिलने के बाद सर्विलांस के जरिए इन्हें ट्रैक कर रही थी।
Tags: stf, Uttar Pradesh, Smugglers, Fake Currency
Courtesy: news 18