फोटो: Mint
केंद्र सरकार ने देश विरोधी कंटेंट के कारण ब्लॉक किए 22 YouTube चैनल
आईटी रूल्स 2021 के तहत केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल, तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने के निर्देश अप्रैल पांच को दिए है। इन सभी चैनलों और अकाउंट्स पर भारत की सुरक्षा, विदेश नीति, संवेदनशील जानकारी और फेक न्यूज चलाई जा रही थी। सरकार ने पहली बार यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ ये कदम उठाया है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल्स के पास कुल 260 करोड़ व्यूअरशिप थी।
Tags: Youtube, Twitter, Ministry of Information and Broadcasting, Fake News
Courtesy: AajTak News
फोटो: iPleaders
चुनावों से पूर्व फेक न्यूज की संख्या में हुआ इजाफा, पुलिस सतर्क: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनवों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के 700 से अधिक मामले सामने आए है। पुलिस ने 165 एफआईआर दर्ज की, जबकि 120 शिकायते निपटाई जा चुकी है। पुलिस 471 मामलों की जांच कर रही है। यूपी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम इन दिनों एक्टिव होकर फेक न्यूज पर नजर रख रही है। पुलिस ने चुनौती से निपटने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिगं सेल बनाई है।
Tags: UP assembly election, UP Assembly Polls, Fake News
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Print
सोशल मीडिया पर उड़ी विनोद दुआ के निधन की अफवाह, बेटी ने दी सफाई
देश के वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन की अफवाहों से सोशल मीडिया अचानक से भर उठा। कई लोगों ने उनके निधन की अफवाह के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए पोस्ट भी किए। इसके बाद उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अभी उनका निधन नहीं हुआ है। बता दें कि विनोद दुआ कि हालत गंभीर है और वे आईसीयू में भर्ती हैं।
Tags: Vinod Dua, National, Fake News, Social Media
Courtesy: The Quint
फोटो: Wittenberg.edu
फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार
सूचना और प्रौद्योगिकी को लेकर संसदीय पैनल ने पारंपरिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में सुधार के लिए सिफारिश की है। इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक रिपोर्ट पेश हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट में पैनल ने 'राष्ट्र विरोधी' रवैया को सही से परिभाषित करने के साथ ही TRP का विश्लेषण और फेक न्यूज़ को रोकने के लिए एक प्रभावी कानून बनाने की सिफारिश की है।
Tags: IT Ministry, Fake News, National
Courtesy: amar ujala News
फोटो: Aayog
पेयजल संस्थान के 100 पदों पर भर्ती की सूचना निकली फर्जी: देहरादून
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने जल संस्थान के 100 कनिष्ठ अभियंता की भर्ती को फर्जी करार दिया है। सूचना के मुताबिक जुलाई 21 को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती से संबंधित सूचना जारी नहीं की गई, साथ ही इसके खिलाफ संज्ञान लेने की बात भी कही है। इस गलत सूचना को आयोग द्वारा गंभीरता से लिया गया है है और इससे संबंधित सूचना की जांच कराने का निर्णय लिया है कि यह प्रेस विज्ञप्ति कहां से और किसने बनाई है।
Tags: Uttrakhand, Dehradun, Fake News, Uttrakhand jal Sansthan
Courtesy: Khabar pahad
फोटो: BBC News
ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है: राष्ट्रपति जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने झूठ फैलाने में सोशल मीडिया की कथित भूमिका से जुड़े एक सवाल पर कहा कि ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है"। बाइडन कोरोना वैक्सीन और महामारी के बारे में फैले झूठ पर जवाब दे रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने भी कहा था कि फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म कोरोना टीकों से जुड़ी भ्रामक जानकारियों से निपटने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं।… read-more
Tags: The White House, US President, Facebook, Covid-19, Coronavirus Vaccines, Fake News
Courtesy: BBC News
फोटो: DECCAN HERALD
यूपी पुलिस ने फेक वीडियो साझा करने पर 5 लोगों व ट्विटर पर मामला किया दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित करने को लेकर ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। देश में ट्विटर के खिलाफ पहला केस आया है। अब ट्विटर पर मौजूद सभी सामग्री के लिए उसकी आपराधिक जिम्मेदारी तय कर सकते हैं। एक वीडियो को लेकर कार्यवाई हुई है, जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग गाजियाबाद में कुछ लोगों के कथित हमले के बाद अपनी व्यथा सुना रहा है।
Tags: Twitter, Fake News, FIR, Viral video
Courtesy: Dainik Tribune
फोटो: DNA INDIA
अक्षय कुमार ने फीस में कटौती वाली खबर को किया खारिज
अक्षय कुमार ने बेलबॉटम के लिए अपनी फीस में 30 करोड़ की कटौती होने वाली खबर को साफ तरह से खारिज किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा 'सुबह उठते ही इस तरह के फर्जी स्कूप्स सामने आए, तो ऐसा लगता है।' उनकी मूवी बेलबाॅटम की कहानी 80 के दशक पर आधारित है। उन्होंने फिल्म में सीक्रेट एजेंट… read-more
Tags: Akshay Kumar, Movie, Tweets, Fake News
Courtesy: News 18
फोटो: Cinema Express
भूमिका चावला ने अपने बिग बाॅस जाने वाली खबर को बताया फेक
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में काम कर चुकी भूमिका चावला ने उनके बिग बाॅस में जाने वाली खबर को फेक बताया है। उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा "फेक न्यूज़. नहीं, मुझे बिग बॉस आफर नहीं हुआ है। अगर ऑफर भी होता तो मना नहीं करती। मुझे सीजन 1, 2, 3 ऑफर हुआ था लेकिन मैंने करने से इनकार कर दिया"। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है।
Tags: BHUMIKA CHAWLA, TERE NAAM, Big Boss, Fake News
Courtesy: Abp News
फोटो: TahawulTech
फर्जी है 5G टेस्टिंग से कोरोना के फैलने वाली वायरल खबर: दूरसंचार विभाग
दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल उन अफवाहों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि देश में चल रहा 5G ट्रायल, कोरोना की दूसरी लहर का कारण है। विभाग ने दावे को बेबुनियाद और फर्जी बताते हुए लोगों को इससे गुमराह न होने की अपील की है। बता दें, भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग जारी है। इसी हफ्ते कुछ कंपनियों को 5G टेस्टिंग की मंजूरी दी गई है।
Tags: 5G Network, 5G services, Coronavirus, Fake News
Courtesy: Jagran news