फोटोः The Tribune
किसानों ने विरोध प्रदर्शन में देशभर में रोकी ट्रेनें, कहा- जनता तक पहुंचना चाहतें है आवाज़
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान फरवरी 18 को देश भर में रेल रोक रहे हैं। इस प्रदर्शन का सबसे ज़्यादा असर हरियाणा और पंजाब में दिख रहा है। वहीं राजस्थान में जयपुर के आस-पास के इलाकों में भी ज़्यादा असर दिखनें को मिला। किसानों का यह कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर जनता तक बात पहुंचाना चाहते है और किसी को परेशान करने का कोई मकसद नहीं है। किसानों ने रुकी हुई ट्रेनों में सफर कर रहे बच्चों के लिए दूध-पानी का इंतज़ाम भी किया… read-more
Tags: Farmers' Protest, train, Farm Bill
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः Business Standard
किसानों ने लिया हर हफ्ते देशभर में चक्का जाम करने का फैसला
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आंदोलन को और तेज़ करते हुए फरवरी 6 को देशभर में चक्काजाम करने का एलान किया है। इस नयी रणनीति के तहत किसान फरवरी 6 को दिन में 12 से तीन तक सभी हाइवे और प्रमुख सड़के जाम करेंगे। किसानों ने यह भी बताया कि वे ऐसा हर हफ्ते करेंगे, जिसको देखते हुए सरकार अब जवाबी रणनीति बनाने में लग गयी है।
Tags: Farmers' Protest, Chakkajaam, Farm Bill
Courtesy: Amarujala News
फोटोः Wikipedia
सरकार कर रही किसान आंदोलन खत्म करने का हर संभव प्रयास: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनवरी 25 को किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है और किसानो का प्रदर्शन जल्द ही ख़त्म हो जायेगा। तोमर ने कहा कि किसानो और सरकार के बीच 11वीं बैठक में समाधान नहीं निकलने के बाद कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित करने के प्रस्ताव को किसानो के सामने रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान नेता अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे।
… read-moreTags: Farmers' Protest, Narendra Singh Tomar, Farm Bill
Courtesy: Amarujala News
फोटोः The Wire
किसान और सरकार के बीच 12वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला कोई नतीजा
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो और सरकार के बीच जनवरी 22 को हुई 12वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही है। मीटिंग के बाद किसानो का कहना है कि मीटिंग तो पांच घंटे चली लेकिन सरकार और किसान नेताओ के बीच बातचीत आधे घंटे भी नहीं चली है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के एसएस पंडेर ने कहा कि, "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे।" हालांकि, मीटिंग के बाद अभी तक अगली मीटिंग के लिए तारीख़ तय नहीं हुई है।
Tags: Farmers' Protest, Farm Bill, Central Government
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः Business Standard
किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराज़गी
कृषि कानून के खिलाफ जनवरी 11 को तीनो कृषि कानूनों को वापिस लेने समेत आंदोलन से जुड़े बाकि मुद्दों पर उच्चन्यायालय में दो घंटे सुनवाई चली। आज किसान आंदोलन का 47वां दिन है और इस मुद्दे पर सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताई है। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने सरकार से कहा कि आप इस मामले को आप सही से हैंडल नहीं कर पाए है। साथ ही चीफ जस्टिस ने पूर्व जस्टिस आर एम् लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का सुझाव दिया है।
Tags: Farmers' Protest, Farm Bill, Supreme Court
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः The Wire
बातचीत के बाद दो मुद्दों पर सरकार और किसानो के बीच हुई रज़ामंदी
किसान नेताओ और केंद्र सरकार के बीच दिसंबर 30 को चली लम्बी बैठक में मुख्य रूप से चार मुद्दों पर बात हुई, जिनमे से अभी दो मुद्दों पर किसानो और सरकार के बीच रज़ामंदी हो गयी है। यह एमएसपी, तीनो कृषि कानून वापिस लेना, बिजली बिल वापिस लिया जाए और पराली जलाने पर सजा के प्रावधान को वापिस लिया जाना है। इनमे से सरकार पराली और आने वाले इलेक्ट्रॉनिक एक्ट में किसानो को सब्सिडी जारी रहने पर मान गयी है। अगली बैठक अब जनवरी चार को है।
Tags: Farmers' Protest, Central Government, Farm Bill
Courtesy: DAINIKBHASKAR
फोटोः Yahoo Finance
कृषि कानून को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे विपक्ष के नेता
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में खड़े विपक्ष से आज तीन नेताओ को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से इस मुद्दे पर मुलाकात करने का अपॉइंटमेंट मिला है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी से राहुल गाँधी के नेतृत्व में विपक्ष विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मोर्चा निकलने वाले थे, परन्तु इसके लिए उन्हें पुलिस की अनुमति नहीं मिली। अब यह डेलीगेशन राष्ट्रपति को दो करोड़ किसानो द्वारा साइन किये ज्ञापन सौपेंगी।
Tags: Rahul Gandhi, Ram Nath Kovind, Farmers' Protest, Farm Bill
Courtesy: DAINIK BHASKAR
हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को पुलिस द्वारा रोका गया
भारत सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में राजस्थान से दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी बॉर्डर पर रोक दिया है। दिसम्बर 12 की दोपहर से अलग-अलग जत्थे की शक्ल में यहां पहुंच रहे किसानों ने आज सुबह योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर के साथ दिल्ली की ओर कदम बढ़ाए थे लेकिन हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसानों का दावा है कि सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्रॉलियों के… read-more
Tags: Farmers, Farmers Protest, Farm Bill, farmer protest, MSP
Courtesy: Briefly exclusive
दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करने के लिए कूच करेंगे किसान: योगेंद्र यादव
भारत सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का विरोध लगातार बढ़ रहा है। जहां किसान राजधानी दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए हैं वहीं सरकार के साथ कई बार विफल साबित हो चुकी वार्ताओं के दौर के बाद अब किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम करने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि राजस्थान के हज़ारों किसान दिल्ली की सीमा पर पड़ाव डालेंगे। किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि… read-more
Tags: Farm Bill, Farmers, farmer protest, Farmer's Bill, MSP
Courtesy: briflyexclusive