फोटो: India TV
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा में आयोजित की जाएगी ट्रैक्टर परेड
हरियाणा में अगस्त 15 को कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले अगस्त 14 को जींद के उचाना में ट्रैक्टर परेड का रिहर्सल भी किया गया। अगस्त 15 को होने वाली इस ट्रैक्टर परेड में लगभग 5 हजार ट्रैक्टर, सैंकड़ों वाहन तथा 20 हजार से अधिक किसान हिस्सा लेंगे। परेड को अधिक सशक्त करने के लिए परेड का नेतृत्व महिला किसान करेंगी।
Tags: Tractor Rally, Haryana Government, Farmers' Protest
Courtesy: India.Com
फोटो: The Indian Express
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली पहुंचेंगे 20 हजार किसान
भारतीय किसान यूनियन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बठिंडा-डाबवली, खनौरी-जींद और सर्दुलगढ़-फतेहाबाद बॉर्डरों से बसों, वैन और ट्रैक्टरों में भरकर करीब 1650 गांवों के 20 हजार किसान जिसमें अधिकतम महिलाएं शामिल होंगी टिकरी बॉर्डर पहुंचने वाले हैं। इसमें खनौरी-जींद सीमा से चलने वाले किसानों की अगुवाई संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे। बता दें, दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अप्रैल 26… read-more
Tags: Coronavirus, Covid-19, Farmers' Protest, Delhi, Tikri Border
Courtesy: Livehindustan
फोटो: ANI
35 दिनों के बाद खोला गया ग़ाज़ीपुर बॉर्डर, दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा सकेंगे वाहन
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर जो पिछले 35 दिनों से बंद था उसको मार्च 2 को दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। आपको बता दें कि जनवरी 26 को किसानों की ट्रेक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। हालांकि यह सुविधा केवल उन लोगों को दी गयी है जो ढीली से यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। नवंबर 26 से शुरू हुए किसान आंदोलन फिलहाल इस बॉर्डर पर जारी है उसकी व्यवस्था में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं… read-more
Tags: Ghazipur Border, Kisan Andolan, rakesh tikait, Farmers' Protest
Courtesy: TOI
फ़ोटो: Getty Images
ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट केस में गिरफ्तार दिशा रवि के समर्थन में किया पोस्ट
स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में किसान आंदोलन को उग्र करने वाले टूलकिट केस में आरोपी 22 वर्षीय दिशा रवि के समर्थन में ट्वीट करते हुए हैशटैग #StandWithDishaRavi लिखा है। थनबर्ग ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का मानवाधिकार है। इस मानवाधिकार पर कोई बहस नहीं की जा सकती है। वहीं, फरवरी 19 को दिल्ली कोर्ट के पटियाला हाउस में दिशा को पेश किया गया जिसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें दुबारा तीन दिन के रिमांड… read-more
Tags: Greta Thunberg, Disha Ravi, Twitter Toolkit, Farmers' Protest
Courtesy: Jagran
फोटोः The Tribune
किसानों ने विरोध प्रदर्शन में देशभर में रोकी ट्रेनें, कहा- जनता तक पहुंचना चाहतें है आवाज़
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान फरवरी 18 को देश भर में रेल रोक रहे हैं। इस प्रदर्शन का सबसे ज़्यादा असर हरियाणा और पंजाब में दिख रहा है। वहीं राजस्थान में जयपुर के आस-पास के इलाकों में भी ज़्यादा असर दिखनें को मिला। किसानों का यह कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर जनता तक बात पहुंचाना चाहते है और किसी को परेशान करने का कोई मकसद नहीं है। किसानों ने रुकी हुई ट्रेनों में सफर कर रहे बच्चों के लिए दूध-पानी का इंतज़ाम भी किया… read-more
Tags: Farmers' Protest, train, Farm Bill
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Getty images
किसान आंदोलन: तैयार हुई 11 वकीलों की टीम, कोर्ट में किसानों का रखेगी पक्ष
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहें किसानों ने अब 11 वकीलों की टीम तैयार कर ली है जो कोर्ट में किसानों का पक्ष रखेंगी। 11 वकीलों की टीम में एडवोकेट वासु कुकरेजा (टीम प्रमुख), जसवंथी, गौर चौधरी, देवेंद्र एस, सितावत नबी, फरहद खान, प्रबनीर, संदीप कौर, संदीप कौर, ए. जय किशोरी व रवनीत कौर का नाम शामिल है। गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जो अलग-अलग मामलों की कॉपी हैं, इन वकीलों के पैनल के पास भेज दिया गया है।
Tags: Kisan Andolan, gazipur, celebrity advocate, Farmers' Protest
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India TV News
ट्विटर ने ब्लॉक किये किसान आंदोलन पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने वाले 97% अकाउंट्स
भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ट्विटर ने 'भड़काऊ कंटेंट' पोस्ट करने वाले 97% अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा 1,435 खातें चिन्हित किये गए, जिनपर 'किसान जनसंहार' जैसे हैशटैग चलाए जा रहे थे, ट्विटर ने इनमें से 1,398 खातों को ब्लॉक कर दिया है। सूचना और प्रोद्योगिक मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी के अनुसार "ट्विटर पर चलाए गए गैर-ज़िम्मेदाराना हैशटैग्स न ही पत्रकारिता और न ही अभीव्यक्ति की आज़ादी है तथा यह केवल स्थिति… read-more
Tags: Twitter, Inflammatory post, Central Government, Farmers' Protest
Courtesy: Amarujala News
फोटोः The Print
दिल्ली,यूपी,उत्तराखण्ड को छोड़ कर पूरे देश में कल चक्का जाम करेंगे किसान
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने फरवरी 6 को राजधानी दिल्ली और यूपी,उत्तराखण्ड को छोड़ कर पूरे देश में चक्का जाम करने की घोषणा की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फरवरी 4 को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव से सुरक्षा को लेकर उठाये गए कदमों पर चर्चा की। दिल्ली-एनसीआर में सीआरपीएफ की 31 कंपनियों को तैनात कर दिया है और अपनी बसों पर लोहे के जाल लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
Tags: Farmers' Protest, Chakkajaam, Amit Shah, CRPF
Courtesy: Amarujala News
फोटोः BW Disrupt
ट्रोलर्स को अभिनेता सुनील शेट्टी ने दिया करारा जवाब, कहा, "मैं खुद एक किसान हूँ।"
किसान आंदोलन पर अपनी टिपण्णी के लिए ट्रोल हो रहे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "मैं किसानों का समर्थन कर रहा हूँ। मैं सरकार का समर्थन कर रहा हूँ। मैं देश का समर्थन कर रहा हूँ।" उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान है और किसानी का सम्मान करतें है। दरअसल, हॉलीवुड सिंगर रिहाना द्वारा किसान आंदोलन के लिए ट्वीट पर सुनील ने स्टैंड लिया जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।
Tags: Sunil Shetty, Farmers' Protest, Rihanna, Trolls
Courtesy: Amarujala News
फोटोः Scroll.In
कृषि कानून के बचाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर वार
राज्यसभा में फरवरी 4 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों का बचाव करते हुए भाजपा का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह तीन कृषि कानून देश के अन्नदाताओं की प्रगति के लिए लाये गए है, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। सिंधिया ने कांग्रेस काल के कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी एक चिट्ठी का भी ज़िक्र किया। इस चिट्ठी में पवार ने निजी निवेश को बहुत ज़रुरी बताया था। सिंधिया ने कहा कि, "हमें जुबान बदलने की आदत छोड़नी होगी, देश के साथ यह खिलवाड़ कब… read-more
Tags: Farmers' Protest, Jyotiraditya Scindia, Rajyasabha
Courtesy: Amarujala News