फोटो: NDTV
भारत मे लॉन्च हुआ Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge भारत मे लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन की मेन हाईलाइट इसकी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Xiaomi 11i 67W और 11i Hypercharge 120W की फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करता है। Xiaomi का दावा है कि यह स्मार्टफोन 0-100% चार्ज सिर्फ 15 मिनट में हो जाता है। दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आते हैं। Xiaomi 11i की कीमत 24,999 और 11i Hypercharge की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है।
Tags: India, xiaomi 11i, xiaomi 11i Hypercharge, fast charging
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
अक्टूबर 13 को लॉन्च होगा Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन
Realme अक्टूबर 13 को अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo2 लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन 6.62-इंच के FullHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। इसके साथ इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है जो 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tags: realme gt neo2, Realme, 64mp camera, fast charging
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: GSMArena.com
लॉन्च से पहले सामने आई OnePlus 9RT की कीमत और खासियत
OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह 8GB+128GB और 8GB+256GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 34,400 रुपये हो सकती है। इसमें 6.55-इंच का फुलHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। OnePlus 9RT अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
Tags: oneplus, fast charging, Amoled, 120 hz Refresh rate
Courtesy: NDTV NEWS
फोटो: 91Mobiles
भारत में लॉन्च हुए Realme GT और Realme GT Master Edition
Realme के नए स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन 5G को स्पोर्ट करते है। Realme GT में स्नैपड्रैगन 888 और Realme GT Master Edition में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। Realme GT(8GB+128GB) की शुरुआती कीमत 37,999 और Realme GT Master Edition(6GB+128GB) की कीमत 25,999 रुपये है।
Tags: Realme, realme GT, Snapdragon, fast charging
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: NoypiGeeks
Tecno ने लॉन्च किया 7000mah बैटरी वाला Pova 2
Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 2 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की मेन हाईलाइट इसकी 7000mah की बैटरी है, जो 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 2 दिन तक चलने का दावा किया जा रहा है। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैम सेटअप मौजूद है। साथ ही फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके 4GB+64GB वाले वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB वैरिएंट की 12,499 रुपये है।
Tags: Tecno, Battery, fast charging, MediaTek
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Bullfrag
Xiaomi की नई तकनीक से आवाज की मदद से चार्ज होगा स्मार्टफोन
भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रैंड Xiaomi आवाज की मदद से स्मार्टफोन को चार्ज करने की तकनीक पर काम कर रहा है। इस तकनीक में एक साउंड एनर्जी स्टोरेज डिवाइस साउंड को इकट्ठा कर उसे मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देगा। इस मैकेनिकल एनर्जी को एक अन्य डिवाइस के जरिये करंट में बदला जाएगा, जिससे स्मार्टफोन चार्ज हो पाएगा। बता दें, इससे पहले Xiaomi की ओर से 200W की हाइपरचार्ज तकनीक की भी घोषणा की गई थी।
Tags: Xiaomi, Technology, Surround sound, fast charging
Courtesy: News18
फोटो: Naxon Tech
महज 8 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज करेगा Xiaomi का HyperCharge
टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi एक नई फास्ट चार्जिंग तकनीक HyperCharge लेकर आई है। यह HyperCharge 200W वायर्ड चार्जिंग तकनीक महज 8 मिनट में एक स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देता है। कंपनी ने 120W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी पेश किया है। इस तकनीक से स्मार्टफोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। बता दें, 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पिछले साल आयी 80W वायरलेस चार्जिंग का सक्सेसर है। जो Xiaomi Mi 11 Pro में दिया गया था।
Tags: Xiaomi, hypercharge, fast charging, Technology
Courtesy: Live Hindustan