फ़ोटो: The Express Tribune
पाकिस्तान FATF के ग्रे लिस्ट से निकलने की संभावना तेज: हिना रब्बानी खार
इस सप्ताह जर्मनी में एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की "ग्रे लिस्ट" से बाहर होने की संभावना है। हिना ने कहा है कि पाकिस्तान ने FATF द्वारा बताए गए दो एक्शन प्लान को काफी हद तक पूरा कर लिया है और FATF द्वारा इसका आकलन करने के बाद पाकिस्तान को निगरानी लिस्ट से हटा दिया जाएगा। बता दें कि आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पाकिस्तान वैश्विक निगरानी FATF की निगरानी में है।
Tags: FATF, Hina Rabbani Khar, GRAY LIST, Germany
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan Times
FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान अब भी शामिल
पाकिस्तान को एफएटीएफ की बैठक में फिर निराशा हाथ लगी है। एफएटीएफ की समीक्षा बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की जांच अब ऑनसाइट समीक्षा के जरिए की जाएगी। इस ऑनसाइट समीक्षा के बाद ही ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान को हटाने के संबंध में फैसला होगा। पाकिस्तान ने 34 एक्शन प्वाइंट बिंदुओं की कार्रवाई को भी स्वीकार किया है।
Tags: FATF, Pakistan, Grey list, Pakistan Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: Al Jazeera
एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बरकरार रहेगा पाकिस्तान
आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के चलते फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। पाकिस्तान 2018 से ही एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बरकरार है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को अपने धन शोधन रोधी कानून में संशोधन करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की अपील की है।
Tags: Pakistan, FATF, Grey list, World, Terrorism
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Indus scrolls
पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की लताड़, ग्रे लिस्ट में बरकरार
फरवरी 25 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में बरकरार रखने का फैसला लिया है। पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने और आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते यह फैसला लिया गया है। अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या मामले में आरोपी आतंकी उमर सईद शेख सहित चार लोगों को रिहा करने के आदेश से अमेरिका भी पाकिस्तान से नाखुश चल रहा है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को आतंकवादियों और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई… read-more
Tags: Pakistan Government, Imran Khan, FATF, Grey list, Terrorism
Courtesy: Times now
फ़ोटो: Getty Images
एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में जून 2021 तक बना रहेगा पाकिस्तान
टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था फाइनेंशिल ऐक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को जून 2021 तक के लिए ग्रे लिस्ट में डाल दिया है। एफएटीएफ की पूर्ण और कार्यकारी समूह की बैठक 21 से 26 फरवरी के बीच पेरिस में होने वाली हैं, जिसमे पाकिस्तान की स्थिति पर फैसला किया जाएगा। ग्रे लिस्ट के कारण पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। एफएटीएफ बैठक से पहले… read-more
Tags: Pakistan, Imran Khan, FATF, GRAY LIST
Courtesy: NAVBHARATTIMES NEWS
फोटो: Scroll.in
FATF: पाकिस्तान अभी भी ग्रे लिस्ट में शामिल रहेगा
FATF ने अक्टूबर 23 को कहा है कि, ''पाकिस्तान अभी निगरानी सूची (ग्रे लिस्ट) में बना रहेगा।'' पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण छः कार्यों को साल 2021 के फरवरी माह तक अंजाम देना पड़ेगा। पाकिस्तान को अब किसी भी तरह के हो रहे आतंकी फंडिंग पर रोक लगानी पड़ेगी। FATF ने पाकिस्तान सरकार को कुल 27 कार्य सौपें थे, जिसमे से 21 कार्य पाक सरकार ने पूरे करके FATF को सौंप भी दिए हैं।
Tags: Pakistan, GRAY LIST, FATF, Imran Khan
Courtesy: JAGRAN NEWS